गुजरात राज्य बीज निगम ने किसानों को बांटे 2.62 लाख क्विंटल बीज

गुजरात राज्य बीज निगम अपने "गुराबिनी" ब्रांड के जरिए हाई-क्वालिटी बीज उपलब्ध कराता है, जिससे किसानों को बेहतर पैदावार मिलती है और खेती का विकास होता है.

Noida | Published: 7 Mar, 2025 | 03:19 PM

गुजरात राज्य बीज निगम लिमिटेड ने इस साल शानदार प्रदर्शन करते हुए किसानों तक उन्नत गुणवत्ता वाले बीज पहुंचाने में बड़ी सफलता हासिल की है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में निगम ने 2.62 लाख क्विंटल बीज किसानों को बांटे, जिससे उन्हें बेहतर फसल उत्पादन में मदद मिली. इतना ही नहीं, निगम ने अपने लाभ में से 10.65 करोड़ रुपये का चेक मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को सौंपा, जिससे राज्य में कृषि क्षेत्र को और मजबूती मिलेगी.

किसानों को कैसे होगा फायदा?

गुजरात राज्य बीज निगम अपने “गुराबिनी” ब्रांड के तहत किसानों को उत्तम गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराता है, जिससे उनकी फसल की पैदावार बेहतर होती है और खेती का विकास होता है. इस वर्ष निगम ने 2.92 लाख क्विंटल बीज का उत्पादन किया, जिसमें से 2.62 लाख क्विंटल बीज किसानों तक सफलतापूर्वक पहुंचाया गया. इन उच्च गुणवत्ता वाले बीजों से किसानों की उत्पादकता बढ़ेगी, फसल बेहतर होगी और उनकी आय में भी इजाफा होगा.

सीएम भूपेंद्र पटेल को सौंपा गया लाभांश चेक

गुरुवार को गांधीनगर में हुए एक कार्यक्रम में गुजरात राज्य बीज निगम लिमिटेड ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को 10.65 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सौंपा. इस मौके पर कृषि मंत्री राघवजीभाई पटेल, कृषि राज्य मंत्री बच्चूभाई खाबड़, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव एम.के. दास, बीज निगम की अध्यक्ष अंजू शर्मा और प्रबंध निदेशक पी.एस. रबारी भी मौजूद रहे.

गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गुजरात के नवसारी जिले में आयोजित ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे राज्यभर में 25,000 से ज्यादा स्वयं सहायता समूहों (SHG) की 2.5 लाख से ज्यादा महिलाओं को 450 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उनके खाते में ट्रांसफर करेंगे.

इसके अलावा पीएम मोदी गुजरात की दो नई योजनाओं की भी शुरुआत करेंगे:

G-सफल योजना- यह योजना अंत्योदय परिवारों की महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता को मजबूत करेगी.
G-MAITRI योजना- यह योजना ग्रामीण स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने और सामाजिक उद्यमिता को विकसित करने के लिए शुरू की जाएगी.

गुजरात में टीबी मुक्त भारत अभियान 

गुजरात सरकार ने टीबी मुक्त भारत अभियान को और मजबूती देने के लिए लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन (LCIF) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए. इस पहल के तहत टीबी रोगियों को पोषण किट उपलब्ध कराई जाएगी और उनके उपचार में मदद की जाएगी.

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस मौके पर कहा कि यदि राज्य सरकार और स्वयंसेवी संगठनों के प्रयास मिल जाएं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का सपना जरूर पूरा होगा.