होली से पहले मुफ्त सिलेंडर मिलेगा, यूपी सरकार ने जारी किए 1890 करोड़ रुपये

यूपी सरकार ने होली और दीपावली पर 1-1 मुफ्त गैस सिलेंडर देने की योजना चला रखी है. आगामी 14 मार्च को होली से पहले लाभार्थियों को लाभ देते मुफ्त सिलेंडर रीफिल के लिए 1,890 करोड़ रुपये जारी किए हैं.

Noida | Updated On: 12 Mar, 2025 | 12:20 PM

महिलाओं को रसोई के धुएं से बचाने के लिए और वित्तीय मदद के इरादे से केंद्र सरकार उज्जवला योजना चला रही है. इसके तहत पात्र महिला लाभार्थियों को सब्सि़डी के साथ रसोई गैस सिलेंडर दिए जाते हैं. राज्यों में पात्र महिलाओं को योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर का लाभ मिलता है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने होली और दीपावली पर 1-1 मुफ्त गैस सिलेंडर देने की योजना चला रखी है. इसके तहत आगामी 14 मार्च को होली से पहले लाभार्थियों को योजना का लाभ देते मुफ्त सिलेंडर रीफिल के लिए 1,890 करोड़ रुपये जारी किए हैं.

1890 करोड़ रुपये के एलजीपी सिलेंडर रिफिल होंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लगभग 1.86 करोड़ लाभार्थियों को 1,890 करोड़ रुपये के एलजीपी सिलेंडर रिफिल करने का प्रावधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि होली और रमजान के मौके पर लाभार्थियों को गैस सिलेंडर मिलने जा रहा है.

होली और रमजान में लाभार्थियों को तोहफा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हर लाभार्थी को दीपावली और होली के अवसर पर नि:शुल्क भरा हुआ रसोई गैस सिलेंडर यूपी सरकार उपलब्ध करवा रही है. होली भी है और रमजान का महीना भी चल रहा है…दोनों लोग इसका लाभ ले लेंगे. उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में कोरोना कालखंड से लगातार देश में 80 करोड़ और उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को फ्री में राशन की सुविधा का लाभ प्रदान किया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में उज्ज्वला गैस योजना के अंतर्गत 1 करोड़ से अधिक लोगों को सब्सिडी, गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं. होली और रमजान दोनों त्योहारों को सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने के निर्देश दिए गए हैं, कानून व्यवस्था कायम है.

उज्ज्वला कनेक्शन के लिए पात्रता और दस्तावेज

  1. आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए (केवल महिला).
  2. एक ही घर में किसी भी ओएमसी से कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए.
  3. उज्ज्वला कनेक्शन के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है.
  4. आवेदक पहचान प्रमाण के रूप में आवेदक का आधार कार्ड और पते का प्रमाण पत्र यदि आवेदक उसी पते पर निवास कर रहा है जैसा कि आधार में उल्लेख किया गया है.
  5. जिस राज्य से आवेदन किया जा रहा है उस राज्य द्वारा जारी राशन कार्ड.
  6. बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड.
Published: 12 Mar, 2025 | 12:01 PM