अगर आपने कृषि क्षेत्र में पढ़ाई की है और आप कृषि स्नातक हैं तो अब आपको बेरोजगारी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. सरकार आपके लिए रोजगार का एक सुनहरा मौका लाई है. सरकार कृषि-क्लीनिक (Agriculture Clinic) और कृषि-व्यवसाय केंद्र (Agriculture Business Center ) योजना लेकर आई है. जिसके तहत कृषि के क्षेत्र में पढ़ाई करने वालों को रोगजार दिया जाएगा.
कृषि क्लीनिक योजना का मकसद
सरकार की ओर से चलाई गई कृषि-क्लीनिक (Agriculture Clinic) और कृषि-व्यवसाय केंद्र योजना को शॉर्ट फॉर्म में एसी और एबीसी योजना भी कहा जाता है. इस योजना का मकसद सार्वजनक तौर पर हर जगह कृषि क्षेत्र से जुड़ी सेवाओं का विसतार करना और उन्हें बेहतर करना है. इसके साथ ही इस योजना की मदद से उन लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा जिन्होंने कृषि से जुड़ें विषयों में शिक्षा हासिल की है.
क्या है एसी एंड एबीसी योजना
इस योजना के अंतर्गत अभ्यर्थियों को कृषि क्षेत्र में व्यवसाय करने के लिए 45 दिनों की ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्हें कृषि व्यवसाय से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियों के बारे में सिखाया जाएगा. अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग देने के बाद इस योजना के तहत बैंक एंडेड सब्सिडी दी जाती है. सब्सिडी के तौर पर योजना के लिए पात्र लोगों को लोन सहायता दी जाती है. जिसमें सामान्य श्रेणी के लोगों को 36 परसेंट, महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पूर्वोत्तर इलाके से आए अभ्यर्थियों को 44 परसेंट बैंक एंडेड सब्सिडी दी जाती है.
ऐसे करें आवेदन
इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट acabcmis.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर आवेदन फार्म पर सारी जानकारी सही और ध्यानपबर्वक भरनी होंगी. आवेदन के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज होना चाहिए जैसे आधार कार्ड, बैंक डीटेल्स और सभी क्वालिफिकेशन दस्तावेज आदि. इसके बाद आवेदन फार्म को जमा कर देना होगा. योजना से जुड़ी सारी जानकारी जुटाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट को चेक करें , आप चाहें तो वेबसाइट पर दिए मेल आईडी या मोबाइल नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.
रोजगार के बेहतरीन अवसर
सरकार की ओर से शुरू की गई इस योजना से कृषि क्षेत्र में पढ़ाई करने वालों के लिए रोजगार के बेहतरीन असवर लेकर आई है. इसके साथ इन लोगों के आने से कृषि क्षेत्र में नए और बेहतर विकल्प भी सामने आएंगे. खेती करने की तकनीकों में वृद्धि होगी साथ ही समाज में कृषि क्षेत्र का विस्तार भी हो सकेगा.