भारतीय मसालों की मांग पूरी दुनिया में है और इस मांग को पूरा करने के लिए भारत से इन मसालों को दूसरे देशों में निर्यात किया जाता है. ऐसे में इनकी खेती के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से किसानों को अलग-अलग तरह से बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने साल 2024 में ‘बीज मसाले की योजना’ की शुरुआत की थी जिसके तहत किसानों को आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है.
कब हुई योजना की शुरुआत
बिहार सरकार की तरफ से ‘बीज मसाले की योजना’ की शुरुआत साल 2024 में की गई थी. इस योजना के तहत राज्य सरकार धनिया और मेथी की खेती करने वाली किसानों को 50 परसेंट तक की सब्सिडी मुहैया कराती है. बिहार के सभी 38 जिलों में बीज मसाला योजना चलाई जा रही है. राज्य सरकार का मकसद किसानों को धनिया और मेथी उगाने के लिए पैसे देकर ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने में मदद करने का है.
मिलेगी 30 हजार रुपये की सब्सिडी
राज्य सरकार की इस योजना के तहत किसानों को सरकार की तरफ से प्रति हेक्टेयर पर लगभग 30,000 रूपये तक की सब्सिडी जा रही है. सरकार से मिलने वाली इस सब्सिडी से किसान कम लागत में धनिया, मेथी जैसी फसलों की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इस योजना की खास बात यह भी है कि इसके तहत किसानों को धनिया और मेथी की खेती को और बेहतर बनाने के तरीके सिखाए जाएंगे ताकि किसानों को इसका फायदा हो सके.
ऐसे करें आवेदन
इस योजना के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
- किसानों को आधिकारिक वेबसाईट horticulture.bihar.gov.in पर जाना होगा.
- होम पेज पर जाकर बीज मसाले योजना की लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें सभी जरूरी जानकारियां भरनी होंगी.
- किसान चाहें तो नजदीकी बागवानी या कृषि विभाग में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.
बिहार सरकार की इस योजना से किसानों की न केवल लागत कम होगी बल्कि किसान आर्थिक रूप से मजबूत भी बनेंगे. इसके साथ ही किसान धनिया और मेथी की खेती कर ज्यादा मुनाफा भी कमा सकेंगे.