देशभर में मौजूद 2.5 लाख से ज्यादा प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (Primary Agricultural Credit Societies PACS) को मल्टीपरपज बनाकर गांवों के विकास पर जोर दिया जा रहा है. पैक्स के जरिए गांवों में खाद, बीज, दवाओं और सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन समेत डीजल और पेट्रोल की बिक्री की जा रही है. इन पैक्स को तेजी से कंप्यूटरीकृत करके डिजिटल किया जा रहा है. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश पैक्स को डिजिटल करने में भारत में नंबर वन है.
पैक्स देशभर में 20 से ज्यादा सेवाएं दे रहे
मध्य प्रदेश के भोपाल में राज्य स्तरीय सहकारिता सम्मेलन में आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं सहकारिता आंदोलन में बहुत बड़े बदलाव लाने का काम किया है. आज भी सहकारिता राज्य का विषय है. मैं इस मंच से देशभर की प्रत्येक राज्य सरकार का बहुत–बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मॉडल बायलॉज स्वीकार कर देश के सहकारिता क्षेत्र में नई जान डाल दी है. कहा कि जो PACS पहले केवल शॉर्ट टर्म फाइनेंस तक सीमित थे, आज वे पूरे भारत में 20 से अधिक क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.
श्वेत क्रांति मिशन पर 2500 करोड़ का निवेश
केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने कहा कि पूरे भारत में PACS के कम्प्यूटराइज़ेशन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश प्रथम स्थान पर है. उन्होंने कहा कि पशुपालक, किसानों को समृद्ध बनाने प्रतिबद्ध मध्यप्रदेश सरकार श्वेत क्रांति मिशन अंतर्गत 2500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पैक्स के जरिए आज सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन के साथ ही बीज, खाद और दवाओं के साथ ही डीजल पेट्रोल की बिक्री भी कराई जा रही है. ताकि, ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को तेजी से बढ़ावा दिया जा सके.
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के साथ करार
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और मध्यप्रदेश डेयरी फेडरेशन के मध्य हुए अनुबंध के माध्यम से मध्यप्रदेश के 83 फीसदी गांवों तक सहकारी दुग्ध वितरण सुनिश्चित किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सहकारी क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है. कार्यक्रम में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड एवं मध्यप्रदेश डेयरी फेडरेशन के मध्य एक महत्वपूर्ण अनुबंध पर हस्ताक्षर किए.
बासमती धान की खरीदेगी निजी कंपनी
सहकारिता पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल (Cooperative Private Public Partnership) के तहत मेजेस्टिक ग्रुप मंडीदीप और सांची पैक्स जिला रायसेन के बीच पूसा बासमती धान की खरीद और खेती हेतु अनुबंध हुआ है. इस दौरान पैक्स के व्यवसायिक विस्तार के लिए स्वीकृत ऋण–पत्र एवं चेक लाभार्थियों को सौंपे गए. राज्य में माइक्रो एटीएम, किसान क्रेडिट कार्ड, जन औषधि केंद्र एवं पेट्रोल पंप की स्थापना को प्रोत्साहन देने हेतु प्रमाण पत्रों लाभार्थियों को दिए गए.
- क्यों छिड़ी है MSP की लड़ाई.. धान-गेहूं और सरसों का गणित, जानिए सभी फसलों का दाम
- सरसों की कैनोला किस्म से बंपर उपज पा रहे किसान, खर्च से ज्यादा हो रहा मुनाफा
- बैलों से खेती करने पर सरकार से कैसे पाएं 30 हजार, आवेदन पात्रता नियम जानिए
- बेकरी चलाकर हर महीने 3 लाख रुपये कमा रही युवा महिला, मुद्रा योजना से लिया था लोन