किसानों को 100 रुपये में मिलेंगे बासमती धान के बीज, इस जगह से खरीदें

21 अप्रैल को मेरठ के मोदीपुरम में बी ई डी एफ के मेले में एक गोष्ठी आयोजित की गई है. जहां कई राज्यों के किसान जुटेंगे. इस गोष्ठी में पूसा बासमती के प्रमुख किस्मों के बीज उपलब्ध होंगे, जिसका रेट 100 रुपये प्रति किलो है.

नोएडा | Updated On: 21 Apr, 2025 | 02:03 PM

किसानों को उन्नत किस्म के बीजों की उपलब्धता को लेकर अकसर शिकायत रहती है. इस समस्या को दूर करने के लिए बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान (बीईडीएफ) बासमती चावल की उन्नत किस्मों के बीजों की बिक्री कर रहा है. संस्थान के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर रितेश शर्मा ने ‘किसान इंडिया’ को बताया कि मेरठ के मोदीपुरम में 21 अप्रैल 2025 को बासमती बीज का मेला लगेगा. बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान (बीईडीएफ) 7 राज्यों के 1000 से ज्यादा किसानों को सस्ती कीमत पर उन्नत किस्म के बीज देगा. मेले में कृषि वैज्ञानिक खेती के नए तरीके किसानों को बताएंगे.

उन्नत किस्मों के बीजों का दाम 100 रुपये

बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान (बीईडीएफ) के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर रितेश शर्मा ने बताया कि मेले में पूसा बासमती 1121, 1718, 1885, 1847, 1509 और 1692 जैसी प्रमुख किस्मों के उच्च गुणवत्ता वाले बीज 100 प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध होंगे. ये किस्में निर्यात के लिए उपयुक्त मानी जाती हैं और किसानों के लिए लाभकारी साबित होती हैं.​ डॉ शर्मा ने किसान इंडिया को बताया कि इस गोष्ठी में बीज अच्छे क्वालिटी मिलती है और यहां बासमती की हर वैरायटी के किस्में मिलते हैं.

किसानों ने खरीदे थे 1500 क्विंटल बीज

उन्होंने बताया कि बीजों वितरण सुबह 6:00 बजे से “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर शुरू होगा. इसके अलावा किसानों को 10 किलोग्राम की पैकिंग में बीज उपलब्ध कराया जाएगा. डॉ. रितेश शर्मा ने बताया कि इस गोष्ठी में पिछले साल 800-900 किसानों ने 1500 क्विंटल बीज खरीदा था. इस बार किसानों की ये संख्या और बढ़ सकती है.

उन्नत खेती का तरीका बताएंगे वैज्ञानिक

बीज वितरण मेले के साथ-साथ एक किसान गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें कृषि वैज्ञानिक बासमती धान की खेती, बीज उत्पादन, जल प्रबंधन, कीट नियंत्रण और अन्य संबंधित विषयों पर किसानों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे. डॉक्टर शर्मा ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि यह गोष्ठी हर साल 20 अप्रैल को आयोजित की जाती है, लेकिन इस साल 20 अप्रैल को रविवार होने के कारण इसे 21 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है.

सात राज्यों में बासमती किस्म बुवाई का नियम

बीईडीएफ के अनुसार ये बीज सिर्फ 7 राज्यों में उगाये जा सकते हैं. जिनमें पंजाब हरियाणा उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश दिल्ली जम्मू कश्मीर एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ही इसकी खेती की जानी चाहिए.  यह नियम बासमती की क्वालिटी और निर्यात के लिए है और किसानों से इसका पालन करने को कहा गया है.

किसानों के लिए सुनहरा अवसर

यह मेला किसानों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बीज प्राप्त करने और नवीनतम कृषि तकनीकों से अवगत होने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. वहीं मेरठ बासमती बीजों की क्वालिटी के लिए देशभर में जाना जाता है. डॉ शर्मा का कहना है कि बीज सीमित हैं, जल्दी आने वाले किसान ले जाएंगे मेला सस्ते बीज और गोष्ठी की जानकारी से किसानों की फसल और कमाई बढ़ाएगा.

Published: 20 Apr, 2025 | 09:33 PM