देश के बुजुर्गों के लिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी.जिसके तहत बुजुर्गों का अस्पतालों में मुफ्त इलाज हो सकेगा. इसी कड़ी में आज यानी 28 अप्रैल को दिल्ली की मुख्य मंत्री रेखा गुप्ता ने आयुष्मान वय वंदन योजना का शुभारंभ किया. यह योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के तहत शुरू की गई है. बता दें कि इस योजना के माध्यम से 70 साल और उससे ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस योजना के माध्यम से दिल्ली के बुजुर्गों को 10 लाख रुपये का मेडिकल कवर दिया जाएगा. तो चलिए जान लेते हैं क्या है यह योजना और बुजुर्गों को कितना मिलेगा लाभ.
आयुष्मान वय वंदन योजना क्या है
देशभर के बुजुर्गों को बुढ़ापे में किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए सरकार ने 70 साल या उससे ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों को अच्छी मेडिकल सुविधा देने के लिए आयुष्मान वय वंदन योजना की शुरुआत की थी. जिसके तहत बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड दिया जाता है. इस कार्ड की मदद से बुजुर्ग लोग देशभर के किसी भई अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं.
10 लाख तक मिलेगा मेडिकल कवर
आयुष्मान वय वंदन योजना के लिए देश के सभी 70 साल या उससे ऊपर के बुजुर्ग आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि बुजुर्गों की उम्र आधार कार्ड में दर्ज जन्म तिथि के मुताबिक ही तय होगी. बात करें इस योजना से मिलने वाले लाभों की तो 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा. इसके साथ ही कार्ड बनवाने के लिए सालाना आय को लेकर भी कोई शर्त नहीं है. आयुष्मान कार्ड के लाभ के अलावा 5 लाख का टॉप अप वय वंदना कार्ड के जरिए मिलेगा यानी जिन बुजुर्गों का पहले से ही आयुष्मान कार्ड है उन्हें आयुष्मान वय वंदन योजना के तहत 10 लाख का मेडिकल कवर मिलेगा.
दिल्ली में आज से शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
दिल्ली में आयुष्मान वय वंदन कार्ड के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. मुख्य मंत्री रेखा गुप्ता ने इस योजना का शुभारंभ किया. दिल्ली में इस योजना का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड और दिल्ली के मूल निवासी होने का दस्तावेज होना जरूरी है. बुजुर्गों को कार्ड बनवाने में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए सीएम रेखा गुप्ता ने खुद बताया कि दिल्ली सरकार सभी बुजुर्गों तक पहुंचकर उनका रजिस्ट्रेशन करेगी और यह भी सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली के ज्यादा से ज्यादा अस्पताल इस योजना से जोड़े जा सकें.
योजना के लिए ऐसे करें आवेदन
आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन के लिए beneficiary.nha.gov.in या Ayushman app पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. बता दें कि इस योजना के आवेदन के लिए आधार कार्ड का होना बेहद जरूर है.