बारिश से गेहूं को भारी नुकसान, पंढेर बोले- सरकार को किसानों की चिंता नहीं

Agriculture News Today Live Updates: यहां पर कृषि से जुड़ी सभी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, किसान आंदोलन, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों पर अपडेट के साथ देशभर की ताजा जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 11 Apr, 2025 | 10:41 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    11 Apr 2025 07:15 PM (IST)

    हरियाणा पंजाब में बारिश से गेहूं को नुकसान, पंढेर मान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे

    हरियाणा के कई इलाकों में शाम को चली आंधी के बाद शुरू हुई बारिश से गेहूं की फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई गई है. राज्य के झज्जर, जींद, रोहतक समेत अन्य जिलों में आंधी के बाद बारिश से खेतों में पकी खड़ी गेहूं की फसल कुछ जगह पर लेट गई है. किसानों ने चिंता जताई है कि गेहूं का उत्पादन घट जाएगा और उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ेगा. इसके साथ ही पंजाब पंजाब में बेमौसम बारिश के कारण गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान हुआ है. जिसकी वजह से किसान काफी परेशान हैं. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. हम मान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    11 Apr 2025 06:49 PM (IST)

    दिल्ली एनसीआर में धूल भरी आंधी से छाया अंधेरा, गरज चमक के साथ बूंदाबादी

    दिल्ली के कई इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है. 11 अप्रैल की शाम को द्वारका इलाके में धूल के गुबार से विजिबिलिटी घट गई. जबकि, तेज अंधड़ चलने से राहगीर ठिठक गए. वहीं, गाजियाबाद और नोएडा में शाम को आई आंधी ने लोगों को परेशान किया. बाद में गरज चमक के साथ बूंदाबादी ने गर्मी से राहत दी है. भारतीय मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है और अगले दो दिनों तक तापमान में गिरावट बने रहने की संभावना जताई है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    11 Apr 2025 04:54 PM (IST)

    राजस्थान में धूल भरी आंधी का कहर, 12 राज्यों में तूफान का IMD अलर्ट

    देश के 12 राज्यों में आज शाम से अगली सुबह तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. जबकि, आज राजस्थान के कई इलाकों में धूल भरी आंधी से लोग परेशान रहे. 86 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने से धूल का गुबार छाया रहा और विजिबिलिटी घटकर 200 मीटर आ गई.  भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज शाम से कल सुबह तक पंजाब, हरियाणा, पूर्वी मध्य प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा में तेज आंधी, बारिश और तूफान की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि 11 अप्रैल की दोपहर से रात तक आंधी-तूफ़ान , वज्रपात, तेज हवा और ओलावृष्टि की संभावना है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    11 Apr 2025 04:07 PM (IST)

    बकरे और मुर्गे की बलि देने गए परिवार के साथ हादसा, 4 लोगों की मौत

    पूजा पाठ के लिए जा रहे मध्य प्रदेश के जबलपुर के परिवार के 4 लोगों की हादसे में मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नरसिंहपुर के दादा दरबार में दर्शन करके और प्रतीकात्मक रूप से बकरा और मुर्गा ले गए थे. वहां से लौटने के दौरान चरगवां जबलपुर रोड पर उनकी एसयूवी पुल की रेलिंग से टकराकर 30 फीट नीचे सूखी नदी में जा गिरी. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए. हादसे के दौरान कार में मौजूद बकरा बच गया लेकिन मुर्गे की मौत हो गई.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    11 Apr 2025 02:47 PM (IST)

    कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार हिरासत में, बिहार में युवाओं का प्रदर्शन

    बिहार के पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार में पलायन और बेरोजगारी के खिलाफ पदयात्रा के दौरान NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पलायन और बेरोजगारी के खिलाफ पदयात्रा निकाली गई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. DSP कानून-व्यवस्था कृष्णा मुरारी ने बताया, "जो भी प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे हमने उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश की है. कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. सभी लोगों को हम कोतवाली थाना लेकर जा रहे हैं. इन लोगों को पहले शांतिपूर्ण प्रदर्शन की सूचना दी गई थी. भीड़ काफी उग्र थी इसलिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया गया है. करीब 15-20 लोगों को हिरासत में लिया गया है. कन्हैया कुमार को भी हिरासत में लिया गया है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    11 Apr 2025 02:30 PM (IST)

    योगी सरकार यूपी में आलू की खेती के विकास के लिए 3 रिसर्च सेंटर खोलेगी

    योगी सरकार ने आलू की खेती और किसानों के विकास के लिए कई अनुसंधान केंद्र खोलने की घोषणा की है. आगरा में अंतरराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र और सहारनपुर एवं कुशीनगर में खुलने वाले एक्सीलेंस सेंटर इसका जरिया बनेंगे. बता दें कि आलू के उत्पादन के मामले में उत्तर प्रदेश देश में नंबर वन है. देश की कुल उपज का एक तिहाई से अधिक करीब (35 फीसद) यूपी में पैदा होता है. उपज भी देश की प्रति हेक्टेयर औसत से अधिक करीब 23 से 25 टन है. उपज और बढ़ने की पूरी संभावना है. इसमें दिक्कत बस आलू के क्षेत्र में प्रदेश के कृषि जलवायु क्षेत्र के अनुसार शोध और नवाचार की कमी और जो शोध हो रहे हैं. उनको किसानों तक पहुंचाने की रही है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    11 Apr 2025 01:14 PM (IST)

    पंजाब में सरकार बनी तो किसानों को सभी फसलों पर एमएसपी देंगे - नायब सैनी

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पंजाब के आगामी विधानसभा चुनाव में अगर भाजपा की सरकार बनी, तो हरियाणा की तरह मोदी सरकार का हर किसान हितैषी फैसला लागू होगा. हमारी सरकार न सिर्फ किसानों की सभी फसलें MSP पर खरीदेगी, बल्कि उन्हें हर वह सम्मान देगी जो हरियाणा में किसानों को मिल रहा है. बता दें कि हरियाणा में 24 फसलों को एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    11 Apr 2025 11:50 AM (IST)

    पीएम मोदी ने यूपी को 3838 करोड़ की 44 योजनाएं दीं, कहा- काशी विकास कर रहा है

    उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल हनुमान जन्मोत्सव का पावन दिन है. आज मुझे संकट मोचन महाराज की काशी में आपके दर्शन का सौभाग्य मिला है. हनुमान जन्मोत्सव से पहले काशी की जनता विकास का उत्सव मनाने इकट्ठा हुई है. पिछले 10 सालों में बनारस के विकास ने एक नई गति पकड़ी है. काशी ने आधुनिक समय को साधा है, विरासत को संजोया है और भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में मजबूत कदम रखे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने वाराणसी में 3884.18 करोड़ रुपये की 44 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    11 Apr 2025 11:01 AM (IST)

    बिहार के नालंदा में आंधी-बारिश के कहर से 23 लोगों की मौत

    बिहार के नालन्दा में DM शशांक शुभंकर ने कहा, "पूरे नालंदा में 23 लोगों की मौत हुई है. जिसमें से एक की वज्रपात से और अन्य की अलग-अलग जगहों पर दबने से मृत्यु हुई है. सभी के परिजनों को मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जा रही है और अधिकांश लोगों को मुआवजा दे दिया गया है. इसके साथ ही फसल क्षति और गृह क्षति के आकलन के लिए टीम निकली हुई है. दोपहर तक नुकसान का आकलन कर लिया जाएगा और शीघ्र ही उन्हें मुआवजा दिया जाएगा. जहां पर पुल टूटने के कारण सड़क अवरुद्ध थे, वहां पर टीम ने अधिकांश सड़कें साफ कर दी हैं. बिजली व्यवस्था को बहाल करने की चुनौती थी क्योंकि 18 किलोमीटर से अधिक LT लाइन और 300 से अधिक बिजली के खंबे टूट गए हैं, इसलिए उसे बहाल किया जा रहा है. आज शाम तक सारी व्यवस्था सामान्य हो जाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    11 Apr 2025 09:34 AM (IST)

    अमेरिका ने टैरिफ पर लगाई 3 महीने की रोक, भारत के सीफूड कारोबार को राहत

    भारत के किसानों और समुद्री खाद्य (सीफूड) से जुड़े कारोबारियों के लिए राहत की खबर है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारी टैरिफ (शुल्क) लगाने का फैसला फिलहाल 3 महीने के लिए रोक दिया है. इस फैसले से भारत को बड़ी राहत मिली है, खासकर उन क्षेत्रों को जो समुद्री खाद्य उत्पाद जैसे झींगा (श्रिंप) का उत्पादन और निर्यात करते हैं.

    इस बीच आंध्र प्रदेश सरकार ने एक 16 सदस्यीय समिति बनाई है. यह समिति उस समय बनी थी जब अमेरिका ने टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. इस समिति में सीफूड और फीड मील (पशु आहार) बनाने वाली बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि और सरकारी अधिकारी शामिल हैं.

    समिति का काम यह देखना है कि भारत और इक्वाडोर जैसे देशों से झींगा उत्पादन और निर्यात कैसे हो रहा है. साथ ही, यह समिति यह भी सुझाव देगी कि भारत अपने झींगा का निर्यात यूरोपियन यूनियन, चीन और जापान जैसे देशों में कैसे बढ़ा सकता है.

    इस फैसले से भारत के समुद्री खाद्य उत्पाद क्षेत्र को थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन आगे की रणनीति पर अभी काम जारी है.

  • Posted By: Kisan India

    11 Apr 2025 08:22 AM (IST)

    मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा अमेरिका से लाया गया भारत, अब यहां चलेगा केस

    साल 2008 में मुंबई में हुए बड़े आतंकी हमले के एक आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाया गया है. राणा पाकिस्तान में जन्मा एक कनाडा का नागरिक है और हमले के वक्त अमेरिका में रह रहा था.

    भारत सरकार का आरोप है कि राणा ने मुंबई हमले की साजिश में मदद की थी. इस हमले में आतंकियों ने मुंबई के होटल, स्टेशन और अस्पताल जैसे कई जगहों पर हमला किया था, जिसमें 160 से ज्यादा लोगों की जान गई थी. भारत की जांच एजेंसी का कहना है कि राणा ने आतंकियों को जरूरी जानकारी और मदद दी थी.

    राणा अमेरिका में पहले से एक मामले में जेल में था और अब भारत लाकर उस पर मुकदमा चलाया जाएगा. अगर कोर्ट में आरोप साबित हो जाते हैं, तो उसे सजा भी हो सकती है.

    अब इस केस को लेकर देश में एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है, और लोगों को उम्मीद है कि इतने साल बाद इस मामले में न्याय मिलेगा.

  • Posted By: Kisan India

    11 Apr 2025 07:55 AM (IST)

    बिजली गिरने से बिहार में 25 लोगों की मौत, CM नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान

    10 अप्रैल 2025 को बिहार में तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की घटनाओं में 25 लोगों की जान चली गई. सबसे ज़्यादा 18 मौतें नालंदा ज़िले में हुईं. वहीं सीवान में 2 और कटिहार, दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर और जहानाबाद में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई. इससे पहले 9 अप्रैल को भी अलग-अलग जिलों में 13 लोगों की मौत हो चुकी थी.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है और लोगों से खराब मौसम के दौरान सतर्क रहने की अपील की है.

    भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है और शुक्रवार व शनिवार को भारी बारिश, बिजली और तेज हवाओं की चेतावनी दी है. लोगों को घर के अंदर रहने और आपदा प्रबंधन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    11 Apr 2025 07:20 AM (IST)

    साइक्लोन के बहाव से मौसम में बदलाव, दिल्ली में आंधी-बारिश का अलर्ट

    11 से 16 अप्रैल 2025 तक देश के कई हिस्सों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र और पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत, पूर्वोत्तर राज्यों, मध्य और दक्षिण भारत में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं और गरज-चमक देखने को मिल सकती हैं. दिल्ली-एनसीआर में भी बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है. कई राज्यों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. वहीं राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे इलाकों में गर्म हवाओं और उमस भरे मौसम का असर रहेगा.

Agriculture News Today Live Updates : अगले कुछ दिनों में देश के कई हिस्‍सों में मौसम बदलता हुआ नजर आएगा. मौसम विभाग (आईएमडी) की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में कहीं बारिश की आशंका है तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना है. पंजाब में किसानों के आंदोलन को लेकर आज कई जगह किसान पंचायत हैं. यहां पर मौसम की खबरों के लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, एमएसपी की लीगल गारंटी मांग (MSP Guarantee), पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद (Fertilizer) और बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. यहां पर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट आप पढ़ सकते हैं.

Published: 11 Apr, 2025 | 06:51 AM