प्रोजेक्ट चीता के तहत कूनों से 2 चीता गांधी सागर वन्यजीव अभ्यारण्य में छोड़े गए

Agriculture News Today Live Updates 20th April: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 20 Apr, 2025 | 08:43 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    20 Apr 2025 07:01 PM (IST)

    कूनों से 2 चीता गांधी सागर वन्यजीव अभ्यारण्य में छोड़े गए, प्रोजेक्ट चीता से कई लोगों को रोजगार मिलेगा

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गांधी सागर वन्यजीव अभ्यारण्य में दो चीते छोड़े. 'प्रोजेक्ट चीता' के तहत कुनो राष्ट्रीय उद्यान से दो चीतों को गांधी सागर वन्यजीव अभ्यारण्य में स्थानांतरित किया गया है.  मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य में आज एक नया इतिहास रचा गया है आज यहां दो चीते छोड़े गए हैं. मैं प्रदेश और देशवासियों को बधाई देता हूं. 2022 में पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश को चीता राज्य बनाने का गौरव दिया था मैं उनका आभार मनाता हूं...उस संकल्प को आगे बढ़ाते हुए हमने कुनो राष्ट्रीय उद्यान में चीते छोड़े...जिससे प्रदेश अनुसंधान का केंद्र बन गया है...'प्रोजेक्ट चीता' कई लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    20 Apr 2025 06:19 PM (IST)

    असम में गुवाहाटी के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलने के बाद बारिश शुरू

    असम में गुवाहाटी के कई हिस्सों में दोपहर बाद से तेज हवाएं चलने के बाद बारिश हुई है. शहर के डाउनटाउन क्षेत्र से में भारी बारिश रिपोर्ट की गई है. मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    20 Apr 2025 05:11 PM (IST)

    जम्मू संभाग के रियासी समेत कुछ हिस्सों में भारी बारिश जारी

    जम्मू कश्मीर के जम्मू संभाग के रियासी समेत कुछ हिस्सों में भारी बारिश जारी है. इससे पहले सुबह रामबन में बादल फटने से भयंकर बारिश और बाढ़ जैसे हालात बनने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और 3 लोगों की मौत हो गई है. भारतीय सेना रामबन बाढ़ से प्रभावित लोगों को भोजन, दवाइयां और सहायता प्रदान कर रही है. रामबन के स्थानीय निवासी ओम सिंह कहते हैं, "मैं दूसरी तरफ रहता हूं, लेकिन वहां भी पानी का बहाव बहुत तेज था, हम समय पर यहां नहीं पहुंच सके. जब मैं यहां पहुंचा तो देखा कि मेरी दुकान समेत पूरा बाजार ही गायब हो गया था.यह पहली बार है जब मैं ऐसा कुछ देख रहा हूं."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    20 Apr 2025 05:03 PM (IST)

    किसानों को वैश्विक तकनीक का लाभ दिलाने के साथ उन्नत करने की शिवराज सिंह चौहान की मंशा

    केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अपनी ब्राज़ील यात्रा से 21 अप्रैल, सोमवार को सुबह लौट रहे है. शिवराज सिंह की ब्राज़ील यात्रा कई मायनों में महत्वपूर्ण रही. 15वीं ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की बैठक में, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की भागीदारी के साथ-साथ यह दौरा भारत और ब्राजील के बीच कृषि व्यापार, तकनीक और नवाचार को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. ब्राजील प्रवास के दौरान, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह का भारत में सोया उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देने पर जोर रहा, वहीं शिवराज सिंह की मंशा भारतीय किसानों को वैश्विक स्तर की तकनीक का लाभ दिलाने के साथ उन्नत करने की है. शिवराज सिंह का कहना है कि विभिन्न देशों के संयुक्त प्रयासों से वैश्विक खाद्य सुरक्षा को मजबूती मिलेगी.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    20 Apr 2025 03:33 PM (IST)

    कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में किसान-मजदूर संगठनों की बड़ी रैली

    पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए वामपंथी मज़दूर और किसान संगठन ने आज रविवार को अपने अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए प्रतिष्ठित ब्रिगेड परेड मैदान में एक रैली की. एक वामपंथी नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनावों के लिए अपना अभियान जल्दी शुरू करने के प्रयास में, जहां 2021 के चुनावों में वह एक भी सीट नहीं जीत सका, माकपा के नेतृत्व वाला वाम मोर्चा चुनाव में अपनी किस्मत बदलने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है. (पीटीआई)

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    20 Apr 2025 02:57 PM (IST)

    हमने किसानों को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं ताकि वे मुकदमेबाजी से बचे रहें- नायब सैनी

    जींद (हरियाणा): मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भगत शिरोमणि धना भगत जयंती समारोह में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने कहा, "....हमने किसानों को मजबूत करने के लिए किसानों के हित में कई कदम उठाए हैं ताकि वे मुकदमेबाजी की समस्या से बाहर हों. हमने यह भी तय किया है कि हमारे लोग जो गांव के अंदर पंचायत की जमीन पर घर बना हुआ था और वो भी मुकदमेबाजी में फंसे रहते थे, उसका भी समाधान हमने निकाला है. हमने ऐसे लोगों को 500 वर्ग गज का प्लॉट देकर 2004 का कलेक्टर रेट उनसे लेकर उनको भी मालिकाना हक देने का काम हमारी सरकार ने किया."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    20 Apr 2025 01:51 PM (IST)

    रामबन में आसमानी आफत..3 लोगों की मौत, बकरियां भी मरीं, बादल फटने से कई घर-वाहन क्षतिग्रस्त

    जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भारी बारिश और ओलावृष्टि के बाद भूस्खलन के कारण कई इमारतें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जबकि, 3 लोगों की मौत हो गई है.  भूस्खलन की घटना पर जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने कहा, "मैं रामबन जा रहा हूं... यह (तीन मौतें) दुर्भाग्यपूर्ण हैं. बादल फटा है. हम सड़क मार्ग से जा रहे हैं क्योंकि मौसम की स्थिति हेलिकॉप्टर के लिए अनुकूल नहीं है. हम वहां जाएंगे और स्थिति का आकलन करेंगे. हम स्थिति की समीक्षा करने के बाद आपको जानकारी देंगे. राष्ट्रीय राजमार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है. घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और लोगों की बकरियां मर गई हैं."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    20 Apr 2025 01:03 PM (IST)

    2047 से पहले हमें विकसित भारत बनना है - कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

    केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्राज़ील में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारी आजादी का अमृत काल है. 2047 में हमें आजाद हुए 100 साल पूरे हो जाएंगे और तब तक सम्पूर्ण विकसित भारत बनाना ही हमारा लक्ष्य है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    20 Apr 2025 12:31 PM (IST)

    J&K के बालटाल में बर्फबारी से अमरनाथ ट्रैक बाधित, रास्ता साफ करा रहा बीआरओ

    जम्मू-कश्मीर में कल से बिगड़े मौसम से कहीं तेज बारिश तो कहीं भारी बर्फबारी दर्ज की जा रही है.  बालटाल के सोनमर्ग में सुबह हुई भारी बर्फबारी से रास्ते बाधित हो गए. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) 122 आरसीसी द्वारा बालटाल में अमरनाथ ट्रैक पर बर्फ हटाने का काम चल रहा है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    20 Apr 2025 11:22 AM (IST)

    200 साल बाद फिर से चीतों की गुर्राहट से गूंजेगा भोपाल का गांधी सागर अभयारण्य

    भोपाल के गांधी सागर अभयारण्य में चीते छोड़ने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "गांधी सागर में आज मैं चीते छोड़ने जा रहा हूं. उज्जैन में यह मान्यता है कि कई वर्षों पहले करीब 100-200 साल पहले यहां चीते थे. अब दोबारा इसे पुनर्स्थापित होते देखना बहुत ही सुखद क्षण है. वन्य जीवों के लिए एक पारिस्थितिक तंत्र बनाने के लिए हमारी धरती सभी का स्वागत करती है. मैं इस राज्य के अन्य चीता अभ्यारण्यों का भी दौरा करूंगा.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    20 Apr 2025 11:05 AM (IST)

    टैंकर माफिया को खत्म करने के लिए दिल्ली में जीपीएस सिस्टम लागू

    दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, मुख्यमंत्री और हमारे जल मंत्री प्रवेश वर्मा के नेतृत्व में आज ये 1,111 टैंकर को हरी झंडी दिखाई जाएगी. इन सबमें GPS लगा हुआ है. दिल्ली में कौन सा टैंकर कहां पर होगा, ये दिल्ली का हर नागरिक देख सकता है. उसमें कितना पानी है इसे भी ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकता है. टैंकर का पानी अब वहीं जाएगा जहां भेजा गया है. किसी माफिया के हाथों में बेचा नहीं जा सकता. ये एक ऐतिहासिक शुरुआत है. दिल्ली की सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    20 Apr 2025 10:00 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के रामबन में भारी बारिश और ओलावृष्टि

    आज सुबह से जम्मू-कश्मीर के रामबन के चंदरकोट गांव में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई है. बीते 3 दिनों से जम्मू कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में जोरदारी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने 21 अप्रैल को भी राज्य के कई हिस्सों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    20 Apr 2025 09:10 AM (IST)

    आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का सर्वे करके नुकसान भरपाई करने के आदेश

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तूफान, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली के मद्देनजर संबंधित जिलों के अधिकारियों को राहत कार्य तत्परता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं. अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें और राहत कार्यों की निगरानी करें. आपदा के कारण जनहानि या पशुहानि होने पर प्रभावितों को तत्काल राहत राशि वितरित की जाए. घायलों को समुचित उपचार दिया जाए. सर्वे कराकर फसल क्षति का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजें, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.

     

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    20 Apr 2025 08:30 AM (IST)

    बंजर जमीन और जलभराव क्षेत्र का होगा निपटारा, खर्च होंगे 10281 लाख रुपये

    उत्तर प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और खेती को लाभकारी बनाने की दिशा में योगी सरकार ने एक और अहम फैसला लिया है. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के तहत ₹10281 लाख रुपये की मंजूरी दे दी है. इस फंड से किसानों को उन्नत कृषि उपकरण, गुणवत्तापूर्ण बीज, प्राकृतिक एवं रासायनिक खाद, और अन्य जरूरी सहायता प्रदान की जाएगी.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    20 Apr 2025 08:21 AM (IST)

    उन्नत खेती को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश के सभी संभागों में किसान मेले लगेंगे

    किसानों को उन्नत खेती के तरीके सिखाने और अच्छे बीजों की उपलब्धता के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने कमर कसते हुए किसान मेलों के आयोजनों को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने निर्देश दिया है कि सभी संभागों में किसानों मेलों का आयोजन किया जाए. सरकारी अधिकारी और कृषि विभाग से जुड़े अधिकारी इन मेलों में किसानों को उर्वरक इस्तेमाल और ज्यादा उत्पादन के साथ अच्छी क्वालिटी कैसे हासिल करें, इसकी जानकारी दें.

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक, किसान मजदूर मोर्चा समेत कई संगठन पंचायतें और बैठकें कर रहे हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद (Fertilizer) और बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. यहां पर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट आप पढ़ सकते हैं.

Published: 20 Apr, 2025 | 08:16 AM