कर्नाटक के कई हिस्सों तेज बारिश, 15 अप्रैल को तूफान का अलर्ट

Agriculture News Today Live Updates 14th April: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 14 Apr, 2025 | 10:57 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    14 Apr 2025 08:53 PM (IST)

    कर्नाटक के कई हिस्सों तेज बारिश से मौसम सुहाना हुआ

    कर्नाटक: बेंगलुरू में आज शाम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. कई शहरों में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने 15 अप्रैल को भी राज्य में बारिश के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    14 Apr 2025 06:42 PM (IST)

    बिहार में चुनाव का माहौल तैयार हो चुका है- केंद्रीय मंत्री ललन सिंह

    दरभंगा, बिहार: JDU नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "अभी तक जो प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को दिया है, वह मिथिला के लिए पर्याप्त है... बिहार में चुनाव की तैयारी करने की कोई जरूरत नहीं है. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो काम किए हैं और प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को जो दिया है, उससे बिहार में चुनाव का माहौल तैयार हो चुका है."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    14 Apr 2025 05:30 PM (IST)

    संबलपुर के किसान उगा रहे स्ट्रॉबेरी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की तारीफ

    संबलपुर: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी भारत के किसानों के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आज मैं बेहद उत्साहित हूं कि भारत सरकार के कृषि अनुसंधान संस्थान NBRI के नेतृत्व में हमारे संबलपुर जिले के सनातनपाली गांव में पिछले कुछ वर्षों के प्रयासों से गेंदा के फूलों का एक बड़ा समूह तैयार हुआ है, यहां स्ट्रॉबेरी भी उगाई जा रही है...आने वाले दिनों में संबलपुर जिले में कृषि, बागवानी, पशुपालन और मत्स्य पालन के चारों आयामों को बढ़ाकर किसानों की आय दोगुनी करना हमारा संकल्प है."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    14 Apr 2025 03:24 PM (IST)

    कृषि मंत्री ने बनवाई फार्मर आईडी, खेती संबंधी योजनाओं का लाभ पाने के लिए बनवाने की अपील

    कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा Farmer ID बनाने का अभियान चलाया जा रहा है. ताकि किसानों को खेती संबंधी सभी योजनाओं का लाभ मिल सके. मैंने भी आज अपनी किसान आईडी बनवाई है. उन्होंने कहा कि Farmer ID किसान की पहचान है. मेरा सभी किसान भाई-बहनों से आग्रह है कि देर मत कीजिए, आप भी किसान आईडी बनवाइये.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    14 Apr 2025 02:33 PM (IST)

    भारत के विकास में बाधा नहीं बनेगी बिजली - पीएम मोदी

    यमुनानगर, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "विकसित भारत के निर्माण में बिजली की बहुत बड़ी भूमिका रहने वाली है. इसलिए हमारी सरकार बिजली की उपलब्धता बढ़ाने के लिए चौतरफा काम कर रही है. चाहे वन नेशन-वन ग्रिड हो... नए कोल पावर प्लांट हों... सोलर एनर्जी हो... न्यूक्लियर सेक्टर का विस्तार हो... हमारा प्रयास है कि देश में बिजली का उत्पादन बढ़े... राष्ट्र निर्माण में बिजली की कमी बाधा ना बने."

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    14 Apr 2025 01:41 PM (IST)

    दिल्ली के स्कूलों की फीस बढ़ोत्तरी पर बिफरे AAP नेता सत्येंद्र जैन

    दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों में फीस वृद्धि पर AAP नेता सत्येंद्र जैन ने कहा, "AAP की 10 साल सरकार रही. हमने 10 साल तक प्राइवेट स्कूलों की फीस नहीं बढ़ने दी. इन्होंने आते ही अचानक फीस में इजाफा कर दिया. कुछ-कुछ स्कूलों की फीस साल की 2 लाख तक पहुंच गई है. मध्यम वर्ग भी इस फीस को नहीं दे पाएगा. इतनी तेजी से फीस बढ़ाना गलत है. (ANI)

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    14 Apr 2025 01:06 PM (IST)

    चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर करेगा, इस वादे को हम पूरा कर रहे हैं- पीएम मोदी

    मेरा आपसे वादा रहा है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा और ये वादा हम देश में चारों तरफ पूरा होता देख रहे हैं. 2014 से पहले देश में सिर्फ 74 एयरपोर्ट थे, आज देश में एयरपोर्ट की संख्या 150 के पार हो गई है. यह बात उन्होंने हरियाणा में अयोध्या के लिए फ्लाइट शुभारंभ के मौके पर कही. पीएम आज हरियाणा के दौरे पर हैं.

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    14 Apr 2025 12:29 PM (IST)

    सलमान खान को जान से मारने की धमकी, घर पर सुरक्षा बढ़ाई गई

    मुंबई : अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुंबई पुलिस के अनुसार सलमान खान को जान से मारने और उनकी गाड़ी को उड़ाने की धमकी वॉट्सऐप के जरिए वर्ली परिवहन विभाग के आधिकारिक नंबर पर भेजी गई. वर्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है. (ANI)

  • Posted By: Rizwan Noor Khan

    14 Apr 2025 11:33 AM (IST)

    खेल हो या खेत..हरियाणा की मिट्टी दुनिया में खूशबू बिखेर रही- पीएम मोदी

    हिसार, हरियाणा:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... मुझे पूरा विश्वस है कि हरियाणा विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देगा। खेल हो या फिर खेत... हरियाणा की मिट्टी पूरे देश दुनिया में अपनी खूशबू बिखेरती रहेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर ने जो सपना देखा था, सामाजिक न्याय के लिए संविधान में जो व्यवस्था की थी... उसको भी छुरा घोंपकर उस संविधान के प्रावधान को तुष्टिकरण का माध्यम बना दिया. कर्नाटक सरकार ने एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकार छीन लिए और धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया. लेकिन बाबा साहब अंबेडकर ने साफ कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा." (एएनआई)

  • Posted By: Kisan India

    14 Apr 2025 10:38 AM (IST)

    गोवा में तेज गर्मी और उमस, मौसम विभाग की हीट एडवाइजरी जारी

    गोवा इन दिनों तेज गर्मी और सूखे मौसम की चपेट में है, और आने वाले दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, लेकिन 72% तक की भारी उमस के कारण यह और भी ज्यादा महसूस हो रहा है. पणजी में 'फील्स लाइक' तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग (IMD) ने हीट एडवाइजरी जारी की है, जिसमें नवजात शिशुओं, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Apr 2025 09:57 AM (IST)

    राजस्थान में लू का खतरा, तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की आशंका

    राजस्थान में हाल ही में हुई ओलावृष्टि और बारिश के बाद अब तापमान तेजी से बढ़ रहा है. बाड़मेर में सबसे अधिक तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि जैसलमेर, फालौदी, जोधपुर और बीकानेर जैसे शहरों में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में एक बार फिर लू लौट सकती है और कई इलाकों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक जा सकता है. आने वाले दिनों में राज्य के बड़े हिस्से में भीषण गर्मी का असर देखने को मिल सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Apr 2025 08:58 AM (IST)

    गेहूं की फसल की कटाई तेज, अब तक 38% क्षेत्र में हो चुका है हार्वेस्टिंग

    देश में गेहूं की कटाई रफ्तार पकड़ रही है. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 2025-26 मार्केटिंग सीजन के तहत अब तक 38% गेहूं की फसल की कटाई हो चुकी है. कुल 3.2 करोड़ हेक्टेयर में से बड़ी हिस्सेदारी की कटाई पूरी हो चुकी है. यूपी, एमपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और बिहार जैसे बड़े गेहूं उत्पादक राज्यों में कटाई की स्थिति बेहतर है. हालांकि पंजाब के कई हिस्सों में हुई हल्की बारिश और तेज हवाओं से फसल को नुकसान का खतरा बना हुआ है. किसानों को सलाह दी गई है कि कटी हुई फसल को तुरंत सुरक्षित स्थान पर रखें.

  • Posted By: Kisan India

    14 Apr 2025 08:19 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी-बारिश का अलर्ट जारी

    उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव के संकेत दिख रहे हैं. पूर्वी जिलों जैसे वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों में आज हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ आंधी की संभावना जताई गई है. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. वहीं पश्चिमी यूपी जैसे मेरठ, अलीगढ़, आगरा में मौसम फिलहाल शुष्क और गर्म बना रहेगा.

    लखनऊ में आज का अधिकतम तापमान करीब 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री के आस-पास रह सकता है. दूसरी ओर, वाराणसी और प्रयागराज में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी से तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. IMD ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर शाम के समय जब तेज़ हवाएं और बिजली गिरने की आशंका हो सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Apr 2025 07:57 AM (IST)

    कच्चे सोयाबीन तेल के आयात में जबरदस्त उछाल

    भारत में कच्चे सोयाबीन तेल का आयात इस साल जोरदार बढ़त पर है. SEA (सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर 2024 से मार्च 2025 के बीच कच्चे सोयाबीन तेल का आयात दोगुना से भी ज्यादा होकर 19.11 लाख टन पहुंच गया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 8.82 लाख टन था. सबसे ज्यादा तेल अर्जेंटीना, ब्राजील और रूस से आया है. हालांकि कुल खाद्य तेल आयात में थोड़ी गिरावट देखी गई है, जो मुख्य रूप से पाम ऑयल और सूरजमुखी तेल के आयात में कमी की वजह से है. SEA का कहना है कि इंडोनेशिया और मलेशिया अब भी भारत के लिए पाम ऑयल के बड़े सप्लायर बने हुए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    14 Apr 2025 07:35 AM (IST)

    पंजाब की खेती को लेकर गंभीर चेतावनी

    पंजाब के आर्थिक सर्वेक्षण में यह कहा गया है कि राज्य की धान-गेहूं की खेती अब न केवल आर्थिक रूप से, बल्कि पर्यावरण के हिसाब से भी सही नहीं रही. रिपोर्ट में बताया गया है कि भूजल का ज्यादा इस्तेमाल, मिट्टी की सेहत का बिगड़ना, और खेती की लागत का बढ़ना अब एक बड़ी समस्या बन चुके हैं. पिछले कुछ सालों में धान और गेहूं की उपज में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई, जबकि इन दोनों फसलों ने पंजाब की कुल खेती की जमीन का 86% हिस्सा लिया है.

  • Posted By: Kisan India

    14 Apr 2025 07:10 AM (IST)

    मौसम का मिजाज बदला, गर्मी और बारिश दोनों का असर

    देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली है. एक ओर राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली-NCR जैसे इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है, वहीं असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड और मणिपुर जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश और गरज-चमक का सिलसिला जारी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में लू (Heatwave) और ओलावृष्टि (Hailstorm) का अलर्ट जारी किया है. वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवातीय परिसंचरण और द्रोणिका (Trough) जैसे मौसमी सिस्टम सक्रिय हैं, जिनका असर उत्तर, मध्य, पूर्व और दक्षिण भारत तक फैल रहा है.

Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में कई जगह किसान पंचायत हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद (Fertilizer) और बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. यहां पर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट आप पढ़ सकते हैं.

Published: 14 Apr, 2025 | 07:05 AM