बकरी के पेट में कीड़े पड़ने के ये हैं लक्षण, किसान ऐसे करें बचाव

वैसे तो पशुओं के पेट में कीड़े होना आम बात है, लेकिन बकरियों के पेट में कीड़े होने से काफी नुकसान हो सकता है. कीड़ों की वजह से उनका विकास रुक जाता है और वह बीमार रहने लगती हैं.

नोएडा | Updated On: 22 Apr, 2025 | 10:38 PM

देश के ग्रामीण इलाकों में बकरी पालन एक बेहतर और मुनाफे वाला व्यवसाय बनकर उभरा है. लेकिन अन्य पशुओं की तरह ही बकरी पालन में भी बकरियों का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है. पशुपालकों को बकरी पालन करने से पहले उनके रख-रखाव से जुड़ी सारी जानकारी जुटा लेनी चाहिए. ऐसा न करने की स्थिति में बकरियां बीमार पड़ सकती हैं. उनके पेट में कीड़े पड़ सकते हैं जिसके कारण न केवस बकरियों को नुकसान होगा बल्कि बकरी पालने वालों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है.इस खबर में हम आपको बताएंगे बकरियों के पेट में कीड़े लगने के लक्षणों के बारे में, साथ ही उनका बचाव कैसे किया जाए.

पेट में कीड़े होने के लक्षण

वैसे तो पशुओं के पेट में कीड़े लगना आम बात है लेकिन बकरियों के पेट में कीड़े लगने से बकरियों को काफी नुकसान हो सकता है. बकरियों के पेट में कीड़े होने के कुछ खास लक्षण हैं जैसै बकरियों को भूख कम लगती है और वे कमजोर हो जाता हैं. इसके अलावा अगर उनके पेट में कीड़े होते हैं तो उनका पेट बड़ा होने लगता है. शरीर में कमजोरी होने के कारण बकरियां दूध देना बंद कर देती हैं. इतना ही नहीं कीडे़ लगने पर बकरियों का वजन कम होने लगता है, साथ ही उन्हें दस्त होने लगते हैं, बाल झड़ने लगते हैं, गले में सूजन और खून की कमी हो जाती है. इन बीमारियों का अगर समय रहते इलाज न किया जाए तो ये बीमारियां बकरियों के लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं.

कीड़ों से ऐसे करें बचाव

  1. अगर बकरियों के पेट में कीड़े पड़ जाएं तो उन्हें कृमिनाशक दवा देनी चाहिए. 6 महीने या उससे ज्यादा उम्र की सभी बकरियों को साल मे दो बार कृमिनाशक दवा जरूर देनी चाहिए.
  2. कृमिनाशक दवा पहली बार बरसात से पहले और दूसरी बार बरसात के आखिर में देनी चाहिए.
  3. अगर इलाज से भी बकरी ठीक नहीं हो रही तो पशु चिकित्सक से उसकी जांच कराएं.
  4. बकरियों को हफ्ते में एक बार नीम की पत्तियां देने से भी कीड़े साफ होते हैं.
  5. नीम और गिलोय की पत्तियां खिलाने से बकरियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है.
  6. अमरुद, नीम और मोरिंगा की पत्तियां खिलाने से भी बकरियों के पेट में कीड़े नहीं पड़ते हैं.
  7. बकरियों को बेकिंग सोडा खिलाएं. यह पाचन संबंधी समस्याओं में सहायता करता है.

कैसे होते हैं बकरियों के पेट में कीड़े

जब भी बकरियां कोई नुकसान वाली घास या पत्तियां खा लेती हैं तब उनके पेट में कीड़े हो जाते हैं. पेट में कीड़े उनके स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होते हैं. बता दें कि बकरियों में पेट के कीड़े बकरियों के छोटे बच्चों यानी जो 6-8 महीने तक की उम्र के होते हैं उनमें ज्यादा देखे जाते हैं. इसलिए बकरी पालकों के लिए जरूरी है कि वे नियमित रूप से बकरियों की जांच करें और बकरियों में किसी भी तरह की बीमारी के लक्षण दिखें तो तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करें.

Published: 23 Apr, 2025 | 09:30 AM