गर्मी में जानवरों की सेहत का रखें ख्याल, लू से बचने के लिए अपनाएं ये जरूरी टिप्स

गर्मी में पशुओं के लिए पानी सबसे जरूरी चीज है. गर्मी के दौरान अपने पशुओं के लिए हमेशा ताजे और ठंडे पानी की व्यवस्था रखें. उन्हें दिन में कई बार पानी दें और पानी को ताजगी बनाए रखने के लिए बार-बार बदलें.

Noida | Published: 21 Mar, 2025 | 01:11 PM

गर्मियों में तापमान का बढ़ना आम बात है, लेकिन जब लू (Heat Wave)चलती है, तो यह न केवल इंसानों के लिए बल्कि पशुओं के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती है. खासकर किसानों और पशुपालकों के लिए यह एक बड़ी चिंता बन जाती है, क्योंकि ज्यादा गर्मी उनके मवेशियों और अन्य जानवरों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है. इस दौरान सही देखभाल और उपायों से आप अपने पशुओं को गर्मी से बचा सकते हैं और उनका स्वास्थ्य सुरक्षित रख सकते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ आसान उपाय जिनसे आप अपने मवेशियों और पशुओं को गर्मी की लहर से बचा सकते हैं.

अच्छी मात्रा में पानी दें

गर्मी में पशुओं के लिए पानी सबसे जरूरी चीज है. गर्मी के दौरान अपने पशुओं के लिए हमेशा ताजे और ठंडे पानी की व्यवस्था रखें. उन्हें दिन में कई बार पानी दें और पानी को ताजगी बनाए रखने के लिए बार-बार बदलें.

ठंडी छांव का इंतजाम करें

गर्मी से बचने के लिए एक ठंडी और हवादार जगह बहुत जरूरी है. पशुओं को सीधे धूप से बचाने के लिए एक शेड या बरामदा बनवाएं. अगर आप खुले स्थान पर रखते हैं, तो तंबू या छांव वाले बड़े टेंट का इस्तेमाल करें, ताकि पशु आराम से धूप से बच सकें और गर्मी से सुरक्षित रहें.

खाने में हल्की चीजें दें

गर्मी में भारी और तेल वाली चीजें खाना पशुओं के लिए हानिकारक हो सकती हैं. इस दौरान उन्हें हल्का खाना दें जैसे हरा चारा, ताजे फल या सब्जियां. यह उनके शरीर को ठंडा रखने में मदद करेगा और उनका पाचन भी सही रहेगा.

गर्मियों में सैर से बचें

गर्मी के दिनों में, विशेषकर दोपहर के वक्त पशुओं को बाहर सैर पर न भेजें. इस समय में होने वाली ज्यादा गर्मी और तापमान से उनका शरीर अधिक गर्म हो सकता है. इस दौरान उन्हें ठंडी जगह पर रखें और बाहर की बजाय घर के अंदर आराम करने दें.

रोजाना नहलाएं

पशुओं को ठंडे पानी से नहलाना गर्मी से बचाने का एक अच्छा तरीका है. गाय, बकरियां, और भेड़ें गर्मी में बहुत प्रभावित होती हैं, इसलिए इन्हें समय-समय पर ठंडे पानी से नहलाएं. इससे उनका शरीर ठंडा रहेगा और वे गर्मी के असर से बच सकेंगे.

सेहत की निगरानी रखें

गर्मी में पशुओं की सेहत पर खास ध्यान दें. अगर उन्हें लू, थकान या बुखार के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत किसी पशु चिकित्सक से संपर्क करें. साथ ही अगर पशु कम पानी पी रहा है या उनका व्यवहार असामान्य है, तो उन्हें किसी डॉक्टर से दिखाना जरूरी है. इस तरह से आप उनकी सेहत का ध्यान रख सकते हैं और किसी भी गंभीर समस्या से बच सकते हैं.