गर्मी का मौसम आते ही पोल्ट्री पालकों की चिंता बढ़ जाती है, क्योंकि अचानक आंधी और बारिश के साथ तेज धूप और गर्म हवाएं मुर्गियों के लिए मुसीबत बन सकती हैं. अगर समय रहते सावधानी न बरती जाए तो मुर्गियों को हीट स्ट्रोक, डायरिया जैसे रोग हो सकते हैं और उनकी मौत तक हो सकती है. लेकिन घबराने की बात नहीं है. अगर आप कुछ आसान उपाय अपनाएं तो गर्मी में भी आपकी मुर्गियां सुरक्षित रहेंगी और आपका पोल्ट्री बिजनेस चलता रहेगा.
मुर्गियों को ठंडा पानी जरूरी
पोल्ट्री विशेषज्ञ की माने तो गर्मी में मुर्गियों को सबसे ज्यादा जरूरत होती है साफ और ठंडे पानी की. क्योंकि इस मौसम में मुर्गियां ढेर सारा पानी पीती हैं, इसलिए हमेशा ताजा पानी उपलब्ध रखें. पानी को ठंडा रखने के लिए मिट्टी के बर्तनों का इस्तेमाल करें, प्लास्टिक या धातु के बर्तन भूलकर भी न लें. इसके अलावा गर्मी से होने वाली बीमारियों जैसे हीट स्ट्रोक और डायरिया से बचाने के लिए मुर्गियों को इलेक्ट्रॉल पाउडर दें. ये छोटा सा उपाय बड़ा असर दिखाएगा.
पोल्ट्री शेड में ठंडक बनाए रखें
पोल्ट्री फार्म को गर्मी से बचाने के लिए शेड का खास ध्यान रखें. शेड के दरवाजों-खिड़कियों से पर्दे हटाएं, ताकि हवा आती रहे. अगर गर्मी ज्यादा हो तो फैन लगाएं और शेड के बाहर टाट के बोरे लटकाकर उन पर पानी छिड़कें. इसके अलावा शेड की छत पर पराली बिछाएं और पानी का छिड़काव करें. इससे तापमान 5-10 डिग्री तक कम हो सकता है. ध्यान देने की बात यह है कि दिन में 3-4 बार शेड पर पानी छिड़कना न भूलें.
खाने-पीने का रखें ध्यान
मुर्गियों का खानपान भी गर्मी में बदलना बहुत जरूरी है. पोल्ट्री विशेषज्ञ के अनुसार इसमें सबसे ज्यादा ध्यान देने की बात यह है कि सुबह और शाम को दाना दें, लेकिन अगर तापमान 40 डिग्री से ऊपर हो, तो दोपहर 11 बजे से शाम 4 बजे तक दाना न डालें. इसके अतिरिक्त आहार में विटामिन ई और सी ज्यादा दें, ये गर्मी के तनाव को कम करते हैं.खास और जरूरी बात ये है कि मुर्गी के बिछावन को 2 इंच से ज्यादा मोटा न रखें और पुराना हो जाए तो इसका बदलाव करें.
मुर्गियों की भीड़ कम करें
सबसे अहम और खास बात यह है कि गर्मी में शेड में मुर्गियों की भीड़ उनकी संख्या 25-30 फीसदी तक कम करें, ताकि पानी और दाने के लिए आपस में लड़े न. इससे अमोनिया गैस भी कम बनेगी और तापमान नियंत्रित रहेगा. इन आसान उपायों से आपकी मुर्गियां गर्मी में भी स्वस्थ रहेंगी और आपका पोल्ट्री बिजनेस फलता-फूलता रहेगा.