आज के दौर में गांव हो या शहर, पशुपालन कमाई का शानदार जरिया बन गया है. लोग गाय-भैंस पालकर न सिर्फ अपनी जरूरतें पूरी कर रहे हैं, बल्कि इससे अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं. लेकिन कई बार सही नस्ल न चुनने की वजह से मेहनत बेकार चली जाती है. अगर आप भी डेयरी का काम शुरू करना चाहते हैं तो मेहसाणा भैंस आपके लिए वरदान साबित हो सकती है. ये भैंस दूध देने में माहिर है और कम खर्च में लाखों की कमाई करा सकती है. इस नस्ल की क्या खासियत है? आइए जानते हैं.
कहां की है ये देसी भैंस
मेहसाणा भैंस गुजरात की देसी नस्ल है, जिसका नाम मेहसाणा जिले से पड़ा है. ये साबरकांठा, बनासकांठा, अहमदाबाद और गांधीनगर जैसे जिलों में खूब पाई जाती है. इसका दूसरा नाम मेहसानी भी है. यह भैंस अपने शांत स्वभाव और अच्छी सेहत के लिए मशहूर है, इसलिए इसे संभालना भी आसान है.
कैसी दिखती है मेहसाणा भैंस
इस भैंस का रंग काला, भूरा या सलेटी होता है. मुर्रा नस्ल से इसका शरीर थोड़ा बड़ा होता है, लेकिन वजन थोड़ा कम. इस नस्ल के नर भैंस का वजन लगभग 560 किलो और मादा का करीब 480 किलो तक होता है. इसके सींग हल्के हंसिया जैसे होते हैं और ज्यादा घुमावदार नहीं होते. माना जाता है कि मुर्रा और सुरती नस्ल को मिलाकर इसे विकसित किया गया है. ये अपनी प्रजनन क्षमता के लिए भी जानी जाती है.
एक ब्यांत में 2000 लीटर दूध
दूध देने में मेहसाणा भैंस का कोई जवाब नहीं. ये भैंस रोजाना औसतन 5 से 8 लीटर दूध देती है. अगर इसका अच्छा खाना और देखभाल किया जाए तो ये 10 लीटर तक दूध दे सकती है. वहीं इस नस्ल की भैंस एक ब्यांत में औसतन 1800 से 2000 लीटर दूध देती है. अब जरा हिसाब लगाइए,शहरों में भैंस का दूध लगभग 70 रुपये लीटर बिकता है. इस हिसाब से महीने में देखा जाए तो औसतन 12,500 से 14,000 रुपये तक की कमाई हो सकती है. यानी 2000 लीटर दूध से करीब 1.40 लाख रुपये तक की कमाई हो सकती है.
कीमत और मुनाफा, दोनों में दम
मेहसाणा भैंस की कीमत बाजार में लगभग 50 हजार से 1 लाख रुपये तक के बीच होती है. यानी मामूली इनवेस्टमेंट में शानदार मुनाफा. देखा जाए तो मेहसाणा भैंस का पहला ब्यांत 42 से 48 महीने में होता है और प्रसव अंतराल 10 से 31 महीने का होता है. ये डेयरी फार्म के लिए बेहतरीन है. कम लागत और ज्यादा दूध की वजह से ये छोटे-बड़े सभी पशुपालकों की पसंद है.
- पशुपालन बना देगा आपको अमीर, शुरुआत करने से पहले जान लें कुछ जरूरी बातें
- Kankrej Cow: गुजरात का गौरव कही जाती है ये गाय, अपनी खूबियों के चलते है लोकप्रिय
- Tips: गर्मी से मुर्गियों को बचाएं पोल्ट्री किसान, शेड में इस तरह करें तैयारी
- लू में कैसे बचाएं अपने मवेशी? जानिए लक्षण, बचाव और तुरंत इलाज के तरीके