सुबह की चाय में गाय का दूध डालें या भैंस का, जानिए कौन सा है बेस्ट दूध

सुबह की चाय में दूध जरूरी तत्व है. लेकिन, चाय में गाय का दूध डालना बेहतर रहेगा या भैंस का यह चर्चा का विषय हमेशा से ही रहा है. आइये यहां जानते हैं दोनों दूध की खूबियां और फिर तय करते हैं कौन सा दूध रहेगा आपके लिए मुफीद.

Noida | Updated On: 29 Mar, 2025 | 08:00 PM

सोचिए, एक सुनहरी सुबह का दृश्य, गांव का खुला आंगन, हल्की धूप की किरणें चाय की प्याली में दूध की चमक को बढ़ा रही हैं. वहां, जब लोग अपने कप से चाय पीते हैं, तो हर घूंट में एक कहानी बस जाती है. यह कहानी है दो अलग-अलग सितारों की. एक ओर है गाय का दूध जो हल्का, मीठा और बच्चों व बुजुर्गों के लिए जैसे राहत की ठंडी हवा. दूसरी ओर है भैंस का दूध जो गाढ़ा, पौष्टिक और वयस्कों को ऊर्जा से भर देने वाला.

तो चलिए, इस सुनहरे सीन में खुद को डूबो देते हैं और महसूस करते हैं कि हमारी सेहत का असली सितारा कौन है. वह हल्का-फुल्का, मीठा गाय का दूध या वह गाढ़ा, पौष्टिक भैंस का दूध, जो हर घूंट में ज़िंदगी की नई ऊर्जा भर देता है. चलिए आसान भाषा में समझते हैं.

हल्का और सेहतमंद है गाय का दूध

गाय का दूध पतला और सफेद होता है. यह आसानी से पच जाता है, इसलिए बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह सबसे अच्छा माना जाता है. इसमें प्रोटीन, कैल्शियम और फॉस्फोरस अच्छी मात्रा में होते हैं, जो हड्डियों को मज़बूत करते हैं. इस दूध में मौजूद अमीनो एसिड्स संतुलित होते हैं, जो शरीर में आसानी से अवशोषित हो जाते हैं. यही कारण है कि बच्चों की ग्रोथ के लिए डॉक्टर अक्सर गाय का दूध पीने की सलाह देते हैं. बुजुर्गों के लिए भी यह दूध मुफीद है, क्योंकि इसका पाचन आसान होता है और यह पेट पर भारी नहीं पड़ता. लेकिन अगर आपको दूध पचाने में दिक्कत है, तो यह परेशानी दे सकता है.

ताकतवर और स्टैमिना बढ़ाता है भैंस का दूध

भैंस का दूध गाढ़ा, मलाईदार और हल्का पीला होता है. इसमें वसा और कैलोरी ज़्यादा होती हैं, जो इसे ताकतवर बनाती हैं. इसमें विटामिन A, B कॉम्प्लेक्स, आयरन और मैग्नीशियम अच्छी मात्रा में होते हैं. यह देर से पचता है, लेकिन लंबे समय तक ऊर्जा देता है. मेहनत करने वाले लोग, जैसे किसान या जिम जाने वाले, इसे पसंद करते हैं. लेकिन अगर आपका पाचन कमजोर है या वजन कम करना चाहते हैं, तो यह भारी पड़ सकता है.

तो दूध का असली खिलाड़ी कौन?

असल में, दूध का खिलाड़ी कौन है, यह आपकी जरूरत पर निर्भर करता है. बच्चों और बुजुर्गों के लिए गाय का दूध बेहतरीन है, जबकि युवाओं और मेहनत करने वालों के लिए भैंस का दूध ज्यादा फायदेमंद है. दोनों दूध अपनी जगह फायदे का सौदा हैं, बस जरूरत है समझदारी से इसे चुनने की.

Published: 30 Mar, 2025 | 09:30 AM