अप्रैल की गर्मी में करें इन 4 फसलों की बुवाई, होगा जमकर फायदा!

माना जाता है कि गर्मियों के मौसम में खेती-किसानी के लिए विकल्‍प बहुत कम होते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है और अप्रैल के महीने में कुछ सब्जियों की खेती फायदेमंद साबित हो सकती

Noida | Published: 31 Mar, 2025 | 04:45 PM

माना जाता है कि गर्मियों के मौसम में खेती-किसानी के लिए विकल्‍प बहुत कम होते हैं. साथ ही मौसम की वजह से भी फायदा देने वाली फसलों के ऑप्‍शन भी कम रहते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है और अप्रैल के महीने में कुछ सब्जियों की खेती फायदेमंद साबित हो सकती लेकिन ऐसा नहीं है.  देश के किसान गर्मी में भी कुछ ऐसी सब्जियों की खेती कर सकते हैं, जो उन्‍हें मालामाल कर सकती हैं. विशेषज्ञों के अनुसार इन सब्जियों की खेती से किसान बढ़‍िया मुनाफा कमा सकते हैं. जानें अप्रैल के महीने में किन सब्जियों की खेती आपको मालामाल कर सकती है. 

फायदेमंद है धनिया की खेती 

मार्च के महीने में धनिया की खेती से आप अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं. इसकी खेती के लिए जल निकासी वाली अच्छी दोमट भूमि सबसे उपयुक्त होती है. साथ ही, अच्छे जल निकास और उर्वरक शक्ति वाली दोमट या मटियार दोमट भूमि भी इसकी खेती के लिए फायदेमंद होती है. ध्यान देने योग्य बात यह है कि धनिया की खेती के लिए मिट्टी का पीएच मान 6.5 से 7.5 के बीच होना चाहिए. बुवाई से पहले धनिया के बीज को हल्का रगड़कर दो भागों में तोड़ लें और फिर खेतों में इसका छिड़काव करें. धनिया की बुवाई पंक्तियों में करना अधिक लाभदायक साबित होता है. 

सेहत की फ्रेंड लौकी 

लौकी को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसे उगाने के लिए ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होती. गर्म और आद्र जलवायु इस फसल के लिए सबसे सटीक मानी जाती है. खेतों में बुवाई से पहले लौकी के बीजों को 24 घंटे तक पानी में भिगोकर रखें. जब बीजों में अंकुरण प्रक्रिया शुरू हो जाए, तो उन्हें तुरंत खेतों में लगा दें. 

भिंडी का भी मौसम 

भिंडी की अगेती किस्म की बुवाई मार्च-अप्रैल महीने में की जा सकती है. इसकी खेती के लिए सिंचाई की अच्छी व्यवस्था आवश्यक होती है. इसे किसी भी प्रकार की मिट्टी में उगाया जा सकता है. भिंडी लगाने से पहले खेत की मिट्टी को दो-तीन बार जोतकर भुरभुरा कर लें और फिर पाटा चलाकर समतल करने के बाद बुवाई करें. 

ककड़ी की खेती से मुनाफा 

मार्च के महीने में ककड़ी की बुवाई करके किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. अक्‍सर डॉक्‍टर लू से बचने के लिए इसके सेवन की सलाह देते हैं. इसकी उन्नत खेती के लिए गर्म और शुष्क जलवायु उपयुक्त मानी जाती है. इसकी खेती के लिए उन्नत किस्मों में अर्का शीतल, लखनऊ अर्ली, नसदार, नस रहित लंबा हरा और सिक्किम ककड़ी का चयन किया जा सकता है.