क्यों घर पर न लगाएं बोनसाई पौधा? जानें 8 बड़े कारण

बोनसाई असल में एक बड़े पेड़ का छोटा रूप होता है, जिसे खास तकनीकों से ऐसा बनाया जाता है. इसके लिए इसकी जड़ों और टहनियों को बार-बार काटा जाता है.

Noida | Updated On: 8 Mar, 2025 | 05:55 PM

अगर आप अपने घर पर बोनसाई पौधा लगाने की सोच रहे हैं, तो यह जानना अपके लिए बेहद जरूरी है कि इसकी खूबसूरती के साथ कुछ चुनौतियां भी जुड़ी होती हैं. ये छोटे और आकर्षक पौधे देखने में तो बेहद मनमोहक लगते हैं, लेकिन इनकी देखभाल करना आसान नहीं होता.

कई लोग बिना पूरी जानकारी के बोनसाई लगा लेते हैं और बाद में इसका ध्यान रखना उनके लिए मुश्किल हो जाता है. इसलिए, अगर आप भी अपने घर में बोनसाई लगाने की योजना बना रहे हैं, तो पहले इसके नुकसान जरूर जान लें, ताकि बाद में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.

ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है

बोनसाई को आम पौधों की तरह बढ़ने नहीं दिया जाता. इसे रोज़ सही मात्रा में पानी देना, पर्याप्त धूप में रखना और समय-समय पर इसकी छंटाई करना बहुत जरूरी होता है. अगर देखभाल में थोड़ी भी लापरवाही हो जाए, तो यह जल्दी सूख सकता है.

प्राकृतिक ग्रोथ का रुकना

बोनसाई असल में एक बड़े पेड़ का छोटा रूप होता है, जिसे खास तकनीकों से ऐसा बनाया जाता है. इसके लिए इसकी जड़ों और टहनियों को बार-बार काटा जाता है, जिससे इसका प्राकृतिक विकास रुक जाता है. जिसकी वजह से पौधे पर तनाव पड़ता है.

हवा को शुद्ध करने में कम असरदार

सामान्य पौधे हवा में ऑक्सीजन बढ़ाने और उसे शुद्ध करने में मदद करते हैं, लेकिन बोनसाई का आकार छोटा होने के कारण यह काम बहुत प्रभावी ढंग से नहीं कर पाता. अगर आप घर की हवा को साफ रखना चाहते हैं, तो बड़े पत्तों वाले पौधे बेहतर विकल्प हो सकते हैं.

सही वातावरण

बोनसाई को बढ़ने के लिए एक निश्चित वातावरण की जरूरत होती है. यह बहुत अधिक गर्मी, ठंड या शुष्क हवा सहन नहीं कर सकता. अगर आपके घर का तापमान और नमी संतुलित नहीं है, तो यह पौधा जल्दी मुरझा सकता है.

वास्तु और फेंगशुई के अनुसार अशुभ

अगर आप वास्तु या फेंगशुई में विश्वास रखते हैं, तो आपको बोनसाई लगाने से पहले दोबारा सोचना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि यह पौधा नकारात्मक ऊर्जा ला सकता है, जिससे घर में आर्थिक समस्याएं और पारिवारिक तनाव बढ़ सकता है. इसे घर के बजाय बगीचे में लगाना बेहतर माना जाता है.

कीट और बीमारियों का खतरा

बोनसाई पौधों में कीट और बीमारियों का खतरा ज्यादा होता है. अगर इनकी सही देखभाल न की जाए, तो इनमें फंगस या कीटों का हमला हो सकता है, जिससे पौधा जल्दी खराब हो सकता है.

बढ़ने में बहुत समय लगता है

अगर आप तुरंत हरा-भरा पौधा चाहते हैं, तो बोनसाई आपके लिए सही विकल्प नहीं है. इसे विकसित होने में कई साल लग सकते हैं. इसलिए, अगर आपको धैर्य नहीं है, तो कोई दूसरा पौधा लगाना बेहतर रहेगा.

संभालना आसान नहीं

अगर आपके पास पौधों की देखभाल के लिए ज्यादा समय नहीं है, तो बोनसाई लगाना मुश्किल हो सकता है. थोड़ी भी लापरवाही होने पर यह जल्दी सूख सकता है और अच्छा नहीं दिखेगा.

Published: 9 Mar, 2025 | 05:00 PM