किसानों के लिए शॉर्ट टर्म लोन: जानें क्या है इसका मतलब और कैसे उठाएं फायदा

कृषि ऋण किसानों के लिए एक अहम साधन है, जो उनकी कृषि कार्यों को आसान और प्रभावी बनाता है. सही लोन का चुनाव और आसान आवेदन प्रक्रिया से किसान अपनी खेती को बेहतर बना सकते हैं और आर्थिक रूप से मजबूत हो सकते हैं.

Noida | Updated On: 29 Mar, 2025 | 08:28 AM

कृषि ऋण किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण मदद है, जिससे वे अपनी खेती को बेहतर तरीके से चला सकते हैं. इस लोन से किसानों को अपने कृषि कार्यों, जैसे पशुपालन, भूमि की खरीद, और खेती के लिए जरूरी उपकरण खरीदने में सहारा मिलता है. खासकर शॉर्ट टर्म लोन (अल्पकालिक ऋण) कृषि कार्यों के आपातकालीन खर्चों को पूरा करने के लिए दिया जाता है, जैसे कि फसल उत्पादन, भूमि की तैयारी, और ट्रांसपोर्टेशन. आइए जानते हैं, किसान इस लोन के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं और इससे उन्हें क्या लाभ हो सकता है.

एग्री लोन के लिए आवेदन कैसे करें:

ऋणदाता की जानकारी लें: सबसे पहले, किसानों को विभिन्न ऋणदाताओं के बारे में जानना जरूरी है. इसके बाद, उनके द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरें और पात्रता मानदंड की तुलना करें, और ऐसा लोन चुनें जो आपकी कृषि जरूरतों के लिए सबसे उपयुक्त हो.

बैंक या NBFC से संपर्क करें: किसानों को अपने नजदीकी बैंक या NBFC (नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) पर जाकर लोन के लिए आवेदन करना चाहिए. आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज साथ लेकर जाएं.

ऑनलाइन आवेदन: कुछ ऋणदाता अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी प्रदान करते हैं. किसान यहां आवेदन फॉर्म भरकर और ‘अभी आवेदन करें’ पर क्लिक करके सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं.

वेरिफिकेशन और अप्रूवल: ऋणदाता आपके आवेदन को रिव्यू करेगा और दस्तावेजों की जांच करेगा. अगर सभी नियमों का पालन किया गया है और पात्रता मानदंड पूरे होते हैं, तो लोन अप्रूव हो जाएगा. इसके बाद, लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

जरूरी दस्तावेज

लोन आवेदन फॉर्म

केवाईसी दस्तावेज (पहचान और पते का प्रमाण)

भूमि या संपत्ति के मालिकाना हक के दस्तावेज

सिक्योरिटी के तौर पर पोस्ट-डेटेड चेक (PDC)

ऋणदाता की शर्तों के अनुसार अन्य दस्तावेज

एग्री लोन के लिए जरूरी शर्तें:

आवेदक की उम्र 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

किसान के पास भूमि या संपत्ति का होना जरूरी है.

लोन के लिए आप व्यक्तिगत रूप से या जॉइंट लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, यह ऋणदाता की शर्तों पर निर्भर करता है.

शॉर्ट टर्म लोन के प्रकार

किसान क्रेडिट कार्ड (फसल ऋण): यह लोन फसल की लागत, बीज, उर्वरक, और कीटनाशकों जैसी चीजों के लिए दिया जाता है. इसे फसल कटाई के बाद चुकाया जाता है और सरकार द्वारा ब्याज दरों पर रियायत भी मिलती है.

गोल्ड लोन: इस लोन में किसान अपने सोने को गिरवी रखकर, फसलों पर खर्च के लिए लोन ले सकते हैं.

पशुधन लोन: यह लोन विशेष रूप से पशुपालन, मुर्गीपालन, या डेयरी फार्मिंग करने वाले किसानों के लिए है. इसमें पशुओं की खरीद, शेड का निर्माण और चारा लागत को कवर किया जाता है.

गोदाम लोन: यह लोन किसानों को कृषि उपज को गोदाम में रखने के लिए दिया जाता है. गोदाम की रसीद को सिक्योरिटी के तौर पर लिया जाता है.

सोलर पंप सेट लोन: यह लोन किसानों को सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप खरीदने में मदद करता है, जिससे सिंचाई के खर्चों में कमी आती है और टिकाऊ खेती को बढावा मिलता है.

Published: 29 Mar, 2025 | 09:30 AM