काम की चीज है केले का छिलका! जानिए कैसे बनाएं घर पर नेचुरल खाद

केले के छिलके में मौजूद पोटेशियम और फॉस्फोरस पौधों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और उनकी वृद्धि में सहायक होते हैं.

Noida | Published: 11 Mar, 2025 | 03:05 PM

गर्मियां तेज धूप और तपती गर्मी का असर सिर्फ इंसानों पर नहीं, बल्कि पेड़ पौधों की सेहत पर भी पड़ता है. अगर आपके घर में गार्डन है या गमलों में पौधे लगाए हैं, तो जरूरी है कि आप उनका गर्मी में खास ख्याल रखें. समय समय पर पानी के साथ खाद भी देते रहें. लेकिन गर्मी में खाद खरीदने जाना मुश्किल है तो घर पर  केले के छिलकों से बना लिक्विड खाद बनाएं. यह न केवल पौधों की ग्रोथ बढ़ाता है, बल्कि उनकी फ्रूटिंग में भी मदद करता है. तो चलिए जानते हैं कैसे केले के छिलकों से बनाए फर्टिलाइजर.

खाद बनाने के फायदे

केले के छिलके में मौजूद पोटेशियम और फॉस्फोरस पौधों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और उनकी वृद्धि में सहायक होते हैं. यह खाद पौधों को अधिक फल और फूल देने के लिए मदद करती है. साथ ही इससे मिट्टी में नमी बनी रखती है, जिससे पौधे तेज गर्मी में भी हरे-भरे रहते हैं और जैविक खाद होने से मिट्टी की गुणवत्ता को नुकसान नहीं पहुंचाती.

कैसे बनाएं नेचुरल फर्टिलाइजर?

जब भी आप केले खाएं, उनके छिलकों को फेंकने के बजाय इकट्ठा कर लें. फिर इन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें ताकि वे जल्दी डिकम्पोज हो सकें. एक बड़े बर्तन या जार में इन छिलकों को पानी में डालकर एक हफ्ते तक ऐसे ही रहने दें और बीच-बीच में हिलाते रहें. एक हफ्ते बाद इस पानी को छानकर हल्की आंच पर 10-15 मिनट तक उबालें और ठंडा होने पर किसी कंटेनर में स्टोर कर लें.

कैसे करें इस खाद का इस्तेमाल?

इस लिक्विड को हफ्ते में एक बार पौधों की जड़ों में डालें. पत्तियों पर स्प्रे करने के लिए इसे थोड़ा पानी मिलाकर छिड़कें और छोटे पौधों के लिए आधा कप और बड़े पौधों के लिए एक कप खाद का उपयोग करें