दीमक से आम की खेती को खतरा, तुरंत अपनाएं ये बचाव के तरीके

आम के पेड़ों को दीमक से बचाने के लिए नीम खली और करंज खली का उपयोग करना फायदेमंद होता है, क्योंकि यह मिट्टी को स्वस्थ बनाए रखता है और कीटों से बचाव करता है.

Noida | Updated On: 13 Mar, 2025 | 04:29 PM

आम के पेड़ों में दीमक लगना एक आम समस्या है, जो धीरे-धीरे पूरे पेड़ को कमजोर कर देती है. दीमक पेड़ की लकड़ी को अंदर से खोखला बना देती है, जिससे वह कमजोर होकर सूख जाता है. इतना ही नहीं पेड़ की शाखाएं कमजोर हो जाती हैं और तेज हवा या तूफान में गिर सकती हैं. अगर आप आम की खेती करते हैं, तो आपको दीमक के खतरे से सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसे में हम आपको दीमक की समस्या के मुक्ति पाने के उपाए बता रहे हैं.

इन बातों का रखें ध्यान 

 

आसपास सफाई रखें: आम के पेड़ के आस पास गिरी हुई पत्तियां, लकड़ी या कोई भी सड़ी-गली चीजें पेड़ के पास जमा न होने दें.

दूसरी फसल न लगाएं: आम के पेड़ के नीचे किसी भी प्रकार की फसल उगाने से बचें. अगर जगह की कमी हो तो हल्दी लगा सकते हैं, क्योंकि यह दीमक को दूर रखता है.

खरपतवार हटाएं: पेड़ के आसपास जमी घास-फूस और अनावश्यक पौधों को नियमित रूप से साफ करें.

नई शाखाओं को हटाएं: पेड़ के निचले हिस्से में उग रही शाखाओं को काट दें, ताकि दीमक को बसने का मौका न मिले.

दीमक से छुटकारा पाने के उपाय

रासायनिक उपाय: आम के पेड़ों को दीमक से बचाने के लिए नीम खली और करंज खली का उपयोग करना फायदेमंद होता है, क्योंकि यह मिट्टी को स्वस्थ बनाए रखता है और कीटों से बचाव करता है. इसके अलावा, छोटे पेड़ों के लिए 10 ग्राम और बड़े पेड़ों के लिए 15 ग्राम रीजेंट अल्ट्रा का प्रयोग किया जा सकता है.

दीमक को खत्म करने के लिए क्लोरोपाइरीफास का छिड़काव भी प्रभावी होता है, जिसमें 1 लीटर पानी में 3 मिलीलीटर क्लोरोपाइरीफास मिलाकर पेड़ पर स्प्रे किया जाता है, लेकिन इसका असर बढ़ाने के लिए पहले दीमक को हटाना जरूरी है. वहीं, पेड़ के तने को सुरक्षित रखने के लिए चूने के घोल में 5 ग्राम ब्लिटोक्स और 2 मिलीलीटर क्लोरोपाइरीफास मिलाकर ब्रश की मदद से तने पर लगाना चाहिए, जिससे दीमक से बचाव संभव हो सके.

घरेलू उपायों: बेकिंग सोडा और साबुन के पानी का उपयोग एक प्रभावी प्राकृतिक तरीका है, जो दीमक को खत्म करने में मदद करता है. यदि पेड़ के तने में दीमक के कारण छेद हो गए हैं, तो उन स्थानों पर बेकिंग सोडा का घोल डालने से राहत मिल सकती है और दीमक को नियंत्रित किया जा सकता है.

 

Published: 14 Mar, 2025 | 01:00 AM