नीलगाय से बचानी है फसल, तो खेत के चारों ओर लगाए ये पौधा

इन पौधों को खेतों में लगाकर किसान न केवल अपनी फसलों को सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि अतिरिक्त आय भी कमा सकते हैं.

Noida | Updated On: 12 Mar, 2025 | 02:55 PM

किसान अक्सर नीलगाय और अन्य जंगली जानवरों की समस्या से जूझते रहते हैं. ये जानवर खेतों में घुसकर फसलों को तबाह कर देते हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. नीलगाय आमतौर पर खुले मैदानों में पाई जाती हैं और फसलों के लिए एक गंभीर खतरा बन चुकी हैं. इसके अलावा, जंगली सूअर, बंदर और अन्य जानवर भी फसलों को नष्ट कर देते हैं.

ऐसे में किसान इन जानवरों से अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए अक्सर खेतों के आप पास ही रहने को मजबूर रहते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे जिसकी गंध इन जंगली जानवरों को पसंद नहीं आती और वह खेतों से दूरी बनाकर रखते हैं.

किसान अगर इन पौधों को खेतों के किनारे या बाउंड्री पर लगा दें तो उन्हें डबल फायदा होगा. पहला जानवर खेतों में घुसने से बचेंगे और दूसरा इन पौधों से मिलने वाले फल और पत्तियों को बेचकर किसान लाभ कमा सकते हैं. आइए जानते हैं 3 ऐसे पौधों के बारे में जो जानवरों को रखेंगे खेत से दूर.

नींबू का पौधा

नींबू का पौधा न केवल फसलों की सुरक्षा करता है, बल्कि उसकी तेज़ गंध नीलगाय को दूर रखती है. किसान खेतों के किनारे नींबू के पौधे लगा सकते हैं. इन पौधों से निकलने वाली तीव्र गंध नीलगाय को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती. साथ ही नींबू के पौधों में लगे कांटों की वजह से जानवर खेतों में घुसने से कतराते हैं. इसलिए, किसान नींबू के पौधे का इस्तेमाल खेत की बाउंड्री के रूप में कर सकते हैं.

करौंदा का पौधा

करौंदा का पौधा भी नीलगाय और अन्य जंगली जानवरों को दूर रखने में मददगार साबित हो सकता है. यह पौधा किसानों के लिए अतिरिक्त लाभ का स्रोत बन सकता है, क्योंकि करौंदा के फल बाजार में बहुत मांग में होते हैं. करौंदा के पौधे की वजह से किसान अपने खेतों को सुरक्षित रखने के साथ-साथ एक नया व्यावासिक अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं.

धनिया के पौधे

धनिया के पौधे की गंध भी नीलगाय को खेतों के आसपास नहीं भटकने देती. धनिया की पैदावार से किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं, और इसके पौधों को लगाने से जानवरों से सुरक्षा मिलती है.

इस प्रकार, इन पौधों को खेतों में लगाकर किसान न केवल अपनी फसलों को सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि अतिरिक्त आय के अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं. यह एक सरल, प्रभावी और प्राकृतिक तरीका है जो किसानों के जीवन को सरल बनाता है.

Published: 12 Mar, 2025 | 02:55 PM