भारत एक कृषि प्रधान देश है और हमारे देश की रीढ़ किसान कहलाते हैं. किसानों की आमदनी बढ़ाने और उन्हें आर्थिक सहायता देने के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं में सबसे ज्यादा चर्चित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) हैं. इस योजना को और भी ज्यादा किसानों तक पहुंचाने और उनकी मदद को आसान बनाने के लिए सरकार ने अब एक नई सुविधा शुरू की है जिसका नाम PM किसान AI चैटबॉट हैं. वहीं अब सवाल यह उठता हैं कि ये योजना क्या है, और यह AI चैटबॉट कैसे किसानों के काम आ सकता है?
क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2019 में शुरू की गई थी. इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है. यह रकम तीन किश्तों में 2000 रुपए हर चार महीने में सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है. इस योजना का मकसद यह है कि किसान बीज, खाद, कीटनाशक जैसे जरूरी संसाधनों की खरीद में सक्षम हो सकें और उनकी खेती में सुधार हो सकें. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को रजिस्टर करने के लिए जमीन का रिकॉर्ड, आधार कार्ड और बैंक खाता अनिवार्य होता है.
डिजिटल सहायक जो देगा सभी सवालों के जवाब
PM किसान AI चैटबॉट एक AI आधारित डिजिटल सहायक है, जो किसानों के सवालों का तुरंत जवाब देता है. यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में तैयार किया गया है ताकि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठा सकें. इस चैटबॉट को व्हाट्सएप नंबर के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है. चैटबॉट से किसान सीधे बात करके योजना की स्थिति जान सकते हैं, जैसे कि अगली किस्त कब आएगी, उनका नाम लिस्ट में है या नहीं, रजिस्ट्रेशन हुआ है या नहीं, कोई गलती है तो उसे कैसे सुधारें, आदि. इसे खासतौर पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में तैयार किया गया है ताकि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ ले सकें. किसान इस चैटबॉट को व्हाट्सएप नंबर के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

PM Kisan Samman Nidhi yojana, AI Chatbot
कौन से किसान कर सकते हैं आवेदन
इस योजना लाभ उन किसानों के लिए हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर (लगभग 5 एकड़) या उससे कम कृषि भूमि है और उनके नाम से जमीन का रिकॉर्ड हो साथ ही बैंक खाता आधार से जुड़ा होना जरूरी है. यह योजना सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू है. इस योजना पर आवेदन करने के लिए किसान [PM Kisan पोर्टल (pmkisan.gov.in)](https://pmkisan.gov.in) पर जाकर खुद भी आवेदन कर सकते हैं, या फिर अपने नजदीकी CSC केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर) में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.
किसानों के लिए कैसे फायदेमंद है चैटबॉट
- समय की बचत: अब बार-बार दफ्तर या CSC सेंटर जाने की जरूरत नहीं.
- आसान जानकारी: किसान अपनी भाषा में तुरंत जवाब पा सकते हैं.
- किस्तों की जानकारी: किसान अपने सवालों को लिख कर आसान भाषा में जानकारी पा सकते है अगली किश्त कब आएगी, आवेदन सही है या नहीं.
- 24×7 मदद: चैटबॉट कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है.