अगर आप चाहते हैं कि आपका मोगरा का पौधा फूलों से भर जाए और बगीचा खुशबू से महक उठे, तो मार्च का समय इसमें खास देखभाल करने का होता है. इस मौसम में कुछ आसान उपाय अपनाकर आप मोगरा में घने और सुगंधित फूलों की पैदावार बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ टिप्स, जिससे मोगरे के पौधा फूलों से लद जाएगा.
मोगरा की खासियत
मोगरा एक खूबसूरत सफेद रंग का सुगंधित फूल होता है, जिसे गमलों या बगीचे में आसानी से उगाया जा सकता है. इसे कटिंग से भी तैयार करना बेहद आसान होता है. लेकिन सही देखभाल न हो तो फूलों की संख्या कम हो जाती है. इसलिए पौधे की सेहत बनाए रखने के लिए समय-समय पर खाद, मिट्टी बदलना और कटाई-छंटाई जैसे काम करना जरूरी होता है.
फरवरी-मार्च में मोगरा की देखभाल कैसे करें?
कटाई-छंटाई करें- इस समय मोगरा के पौधे की हार्ड प्रूनिंग यानि गहरी कटाई करें और सभी पुरानी पत्तियों को हटा दें. इससे नई टहनियां निकलेंगी और ज्यादा फूल आएंगे.
मिट्टी बदलें- पुराने गमले की मिट्टी निकालें और पौधे को बाहर निकालकर उसकी जड़ों की हल्की छंटाई करें.
गमले का सही चयन करें- मोगरा के लिए 10 से 12 इंच का गमला सही रहता है. इसमें नई मिट्टी डालने से पौधे को ज्यादा पोषण मिलेगा.
खाद डालें- मिट्टी में 40% गोबर खाद (या वर्मीकंपोस्ट), 40% सामान्य मिट्टी, 20% कोकोपीट (या चावल की भूसी) मिलाएं. इसके अलावा, आधा चम्मच फंगीसाइड मिलाकर मिट्टी को तैयार करें.
धूप का ध्यान रखें- मोगरा के पौधे को ऐसी जगह रखें जहां पूरे दिन भरपूर धूप मिल सके.
फूलों को बढ़ाने का तरीका
पौधे को सामान्य पानी देने की बजाय 1 लीटर पानी में 1ml ह्युमिक एसिड मिलाकर डालें. यह पौधे की जड़ों को मजबूत बनाता है और ज्यादा फूल उगने में मदद करता है. अगर आपके पास ह्युमिक एसिड नहीं है, तो गोबर के कंडे का तरल खाद इस्तेमाल कर सकते हैं.
इन आसान उपायों को अपनाने से आपका मोगरा का पौधा हरा-भरा रहेगा और गर्मी के मौसम में सुगंधित सफेद फूलों से भर जाएगा. तो इस बार फरवरी-मार्च में यह उपाय अपनाकर अपने बगीचे को महकाने के लिए तैयार हो जाइए.