तेलंगाना में बढ़ते तापमान से फसलों पर खतरा, टैंकर से कुंआ भर रहे किसान

बढ़ते तापमान के चलते यहां के कुएं सूखने लगे हैं. ऐसे में कुओं पर निर्भर होकर फसल बोने वाले किसानों को खड़ी फसलों को पानी देने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Noida | Published: 22 Mar, 2025 | 04:07 PM

तेलंगाना में पिछले कुछ दिनों ऐसा हुआ वह हैरान करने वाली बात है. साथ ही यह इस बात का भी एक बड़ा उदाहरण है कि किस तरह से यहां किसान अपनी खड़ी फसलों को बचाने के लिए परेशानियों का सामना कर रहे हैं यूं तो किसानों के लिए मोटरों की मदद से खेती के कुओं से पानी खींचकर खेतों की सिंचाई करना एक आम बात है. लेकिन अब किसान टैंकरों से कुओं को भरने लगे हैं. बाद में वो इन्‍हीं कुओं का प्रयोग खेतों की सिंचाई के लिए कर रहे हैं. राज्‍य से ऐसे कई नजारे सामने आ रहे हैं जहां पर किसानों को पानी की समस्‍या से जूझना पड़ रहा है.

सूखने लगे खेती वाले कुएं

बढ़ते तापमान के चलते यहां के कुएं सूखने लगे हैं. ऐसे में कुओं पर निर्भर होकर फसल बोने वाले किसानों को खड़ी फसलों को पानी देने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तेलंगाना टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार कुछ किसान इस समस्या से निपटने के लिए गाद हटाने के साथ-साथ कुओं को दो से तीन फीट गहरा करने का विकल्प चुन रहे हैं. वहीं छोटे किसान फसलों से उम्मीद खो रहे हैं. यहां के एक किसान बच्चू मल्लैया टैंकर की मदद से कुएं में पानी डाल रहे हैं और बाद में उसे खींचकर फसलों की सिंचाई कर रहे हैं. कुआं सूख गया था, इसलिए मल्लैया फसलों को सूखने से बचाने के लिए यह तरीका अपना रहे थे.

धान के किसान परेशान

गंगाधर मनल के थाडीजेरी के मूल निवासी मल्लैया ने कृषि कुएं पर निर्भर होकर तीन एकड़ में धान बोया था. हालांकि उनके पास आठ एकड़ जमीन है, लेकिन पानी की कमी के कारण उन्होंने केवल तीन एकड़ में ही धान बोया. कुआं सूख गया और फिर फसल को बचाने के लिए उन्होंने टैंकर की मदद से इसे भरने का फैसला किया. इस मकसद के लिए उन्होंने अपने खेतों से दो किलोमीटर दूर स्थित एक और कुआं किराए पर लिया. इसमें उन्‍होंने टैंकर की मदद से पानी पहुंचाना शुरू कर दिया.

टैंकर की मदद से हो रही सिंचाई

मलैया के अनुसार फसल बहुत ही नाजुक स्थिति में थी. इसलिए वह एक टैंकर की मदद से दूसरे कुएं से पानी लाकर अपने कुएं में डाल रहे थे. बाद में, इसे खींचकर फसल में डाल रहे थे. पिछले सात दिनों से टैंकर हर दिन 10 से 12 चक्कर लगा रहा है और कुएं में पानी भरा जा रहा था. उनके पास ट्रैक्टर भी है लेकिन उन्होंने एक कुआं और टैंकर किराए पर लिया है.