मार्च में करें इस करेले की खेती, 55 दिनों में पाएं जबरदस्त मुनाफा

करेले की इस किस्म की खेती से किसान 2 से 2.5 लाख रुपये तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं.

Noida | Published: 7 Mar, 2025 | 12:22 PM

अगर आप खेती से अच्छी कमाई की सोच रहे हैं, तो फरवरी और मार्च के महीने में करेले की ‘कल्याणपुर बारहमासी’ किस्म की बुवाई आपके लिए बेहतरीन विकल्प है. करेले की इस किस्म की खेती में लागत और मेहनत दोनों ही कम होती है, लेकिन बाजार में इसकी मांग हमेशा बनी रहती है. करेले के स्वास्थ्यवर्धक गुणों के कारण लोग इसे खूब पसंद करते हैं, जिससे इसकी बिक्री में भी तेजी आती है. अगर आप इसकी खेती शुरू करते हैं, तो कुछ ही समय में शानदार मुनाफा कमा सकते हैं. चलिए, जानते हैं इसकी खेती का तरीका.

करेले की खेती कैसे करें?

-‘कल्याणपुर बारहमासी’ किस्म की खेती के लिए फरवरी और मार्च का समय सबसे सही माना जाता है.

-इसकी खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली रेतीली दोमट मिट्टी सबसे बेहतर रहती है.

-बुवाई के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बीजों का चयन करना जरूरी है.

-खेत की तैयारी करते समय गोबर की खाद मिलाना चाहिए, जिससे मिट्टी की उर्वरता बनी रहे.

-फसल के दौरान समय-समय पर सिंचाई और निराई-गुड़ाई करनी चाहिए ताकि फसल स्वस्थ और अच्छी गुणवत्ता वाली हो.

-बुवाई के बाद यह फसल 55 से 60 दिनों में तैयार हो जाती है.

कितनी होगी कमाई?

करेले की इस किस्म की खेती से किसान अच्छी आमदनी कर सकते हैं. इस करेले की किस्म की बाजार में ज्यादा मांग रहती है. किसान को एक एकड़ जमीन से लगभग 60 से 65 क्विंटल तक की पैदावार मिल सकती है. मौजूदा बाजार दरों के हिसाब से किसान 2 से 2.5 लाख रुपये तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं. कम लागत और कम मेहनत में ज्यादा मुनाफा देने वाली यह फसल किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है.

अगर आप खेती से अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो इस बसंत ऋतु में करेले की ‘कल्याणपुर बारहमासी’ किस्म की बुवाई जरूर करें. इस किस्म की बुवाई के लिए सबसे बेहतर समय है.