गर्मियों में खीरे की खेती से होगा अच्छा मुनाफा, जानें खेती के सही तरीके

खीरे की खेती गर्मियों में की जा सकती है और यह किसानों के लिए अच्छा मुनाफा कमाने का स्रोत बन सकता है.खीरे की खेती के लिए सही तरीके से खेत की तैयारी, बीज का चयन, सिंचाई और देखभाल करना जरूरी है.

Noida | Published: 20 Mar, 2025 | 05:18 PM

गर्मियों में लोग ठंडी और ताजगी देने वाली चीजें ज्यादा पसंद करते हैं. इसी कारण खीरे की मांग इस मौसम में तेजी से बढ़ जाती है.अगर किसान सही तरीके से इसकी खेती करें, तो कम समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. खीरा न केवल खाने में स्वादिष्ट और सेहत के लिए फायदेमंद होता है, बल्कि इसकी खेती भी आसान और कम खर्चीली होती है. खास बात यह है कि खीरा जल्दी तैयार होने वाली फसलों में से एक है, जिससे किसान कम समय में ज्यादा आमदनी कमा सकते हैं. आइए जानते हैं कि गर्मियों में खीरे की खेती कैसे करें.

खीरे की खेती के फायदे

गर्मी के मौसम में खीरे की मांग बहुत ज्यादा होती है, जिससे किसान अपनी फसल आसानी से बेच सकते हैं. यह सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ काम लागत वाला फसल माना जाता हैं. इसकी खेती में ज्यादा खर्च और पानी की जरूरत नहीं होती. साथ ही इसकी उपज भी 40-50 दिनों में तैयार हो जाती है, जिससे किसान सीजन में कई बार फसल ले सकते हैं.

किसानों को फायदा

बाजार में बढ़ती मांग के कारण यह फसल किसानों के इंकम का अच्छा स्रोत बैन सकता है.जिन किसानों के पास पर्याप्त जमीन है, वह खीरे की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. गर्म इलाकों में इस फसल की ग्रोथ काफी अच्छी होती है. कुछ राज्यों में इसकी खेती बड़े पैमाने की जाती हैं, जैसे की महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और कर्नाटक.

खेत की तैयारी

  • सबसे पहले खेत को गहरी जुताई करके मिट्टी को भुरभुरा बना लें. इसके बाद गोबर की खाद या जैविक खाद डालें, जिससे मिट्टी की उर्वरता बढ़ेगी. लाइन से खेती करें ताकि पौधों को सही जगह मिले और अच्छी ग्रोथ हो.
  1. बीज का चुनाव और बुवाई
  2. अच्छी किस्म के बीज का चयन बहुत जरूरी है. गर्मियों के लिए पूसा संयोग, अर्का उदय, काशी उदय, फाल्गुनी, स्वर्ण अगेती जैसी किस्में अच्छी मानी जाती हैं. बीज को बुवाई से पहले गर्म पानी या कीटनाशक उपचारित करें ताकि बीमारियों से बचाव किया जा सकें. बीज को 1-2 सेंटीमीटर की गहराई में लगाएं और लाइन से 2-3 फीट की दूरी रखें.

सिंचाई और देखभाल

गर्मी के मौसम में खीरे की फसल में नियमित सिंचाई बहुत जरूरी होती है. इसके लिए टपक सिंचाई (Drip Irrigation) सबसे अच्छा तरीका है, जिससे पानी की बचत भी होगी और फसल भी अच्छी होगी. इसके साथ निराई-गुड़ाई करते रहें ताकि खेत में खरपतवार न बढ़े और पौधे सही तरीके से बढ़ सकें.

खाद और उर्वरक

जैविक खाद (गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट) का प्रयोग करें ताकि मिट्टी की सेहत बनी रहे.फसल की बढ़त के लिए नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश का संतुलित मात्रा में प्रयोग करें. फूल और फल बनने के समय पानी में उर्वरकों का स्प्रे करें ताकि उत्पादन बढ़ सके.

कीट और रोग नियंत्रण

फसल में पत्ती खाने वाले कीट, चूर्णी फफूंद और फल सड़न जैसी परेशनी सकती हैं. जैविक प्रक्रिया को अपनाते हुए नीम का तेल या जैविक कीटनाशक का इस्तेमाल करें.