गर्मियों का मौसम आते ही सांप अपनी शीतनिद्रा से बाहर आकर भोजन और ठंडी जगह की तलाश में भटकने लगते हैं. इस दौरान वे ऐसे स्थानों पर ज्यादा नजर आते हैं, जहां उन्हें छिपने और शिकार करने का सही माहौल मिलता है. अनजाने में हम अपने घर के आसपास कुछ ऐसे पौधे लगा लेते हैं, जो सांपों को आकर्षित कर सकते हैं और उनके लिए सुरक्षित ठिकाना बन सकते हैं. अगर आप अपने घर को सांपों से सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो जानिए उन पौधों के बारे में जिन्हें घर के आसपास लगाने से बचना चाहिए.
चमेली का पौधा
चमेली के फूलों की तेज खुशबू न केवल इंसानों को बल्कि सांपों को भी अपनी ओर खींच सकती है. यह पौधा घना होने के कारण सांपों को छिपने के लिए उपयुक्त जगह बन जाता है. इसलिए, अगर आप अपने घर के आसपास सांपों की आवाजाही नहीं चाहते, तो चमेली का पौधा लगाने से बचें.
तिपतिया घास
तिपतिया घास देखने में भले ही आकर्षक लगती हो, लेकिन यह सांपों के लिए एक बेहतरीन छिपने की जगह होती है. इसकी मोटी और घनी पत्तियां सांपों को छुपने में मदद करती हैं, जिससे वे शिकार पर नजर रख सकें. अगर आपके घर के आसपास यह घास उग रही है, तो इसे तुरंत हटा देना ही बेहतर है.
सरू का पेड़
सरू का पेड़ घना और लंबा होता है, जो पक्षियों और कीट-पतंगों को आकर्षित करता है. यह छोटे जीव सांपों का पसंदीदा भोजन होते हैं, जिससे सांप इस पेड़ के आसपास ज्यादा नजर आ सकते हैं. अगर आप अपने घर को सांपों से सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो सरू के पेड़ को लगाने से पहले दो बार सोचें.
ऊंची घास
अगर घर के आसपास या किसी खाली प्लॉट में ऊंची घास उगी हो, तो वह सांपों और अन्य जहरीले जीवों के लिए छिपने का सबसे सुरक्षित स्थान बन जाती है. सांप ऊंची घास में आसानी से घुसकर शिकार पर हमला कर सकते हैं. इस खतरे से बचने के लिए समय-समय पर घास की कटाई करवाना बहुत जरूरी है.
नींबू का पौधा
नींबू और अन्य खट्टे फलों के पेड़ों पर अक्सर छोटे पक्षी और चूहे आकर्षित होते हैं, जो सांपों के पसंदीदा भोजन होते हैं. ऐसे में सांप इनका शिकार करने के लिए नींबू के पौधों के आसपास मंडराने लगते हैं. इसलिए, अगर आप सांपों को घर से दूर रखना चाहते हैं, तो नींबू का पौधा लगाने से बचें या फिर इसकी नियमित देखभाल करें.
सरू का पेड़
सरू का पेड़ घना और लंबा होता है, जो पक्षियों और कीट-पतंगों को आकर्षित करता है. यह छोटे जीव सांपों का पसंदीदा भोजन होते हैं, जिससे सांप इस पेड़ के आसपास ज्यादा नजर आ सकते हैं. अगर आप अपने घर को सांपों से सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो सरू के पेड़ को लगाने से पहले दो बार सोचें.
घर को सांपों से सुरक्षित रखने के उपाय
-समय-समय पर घास की कटाई करवाएं ताकि सांपों को छिपने का मौका न मिले.
-घर के आसपास झाड़ियां और घने पौधे न लगाएं, जहां सांप छिप सकें.
-नींबू और चमेली जैसे पौधों की सफाई और देखभाल करें ताकि वे सांपों को आकर्षित न करें.
-सांपों को दूर भगाने के लिए प्राकृतिक उपाय अपनाएं, जैसे कि नीम का तेल, फिनाइल या अन्य प्राकृतिक रिपेलेंट का छिड़काव करें.