Poultry Business: पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए जरूरी है लाइसेंस, कितनी आएगी लागत?

पोल्ट्री फार्मिंग भारत में सबसे तेजी से बढ़ते कृषि व्यवसायों में से एक है. पोल्ट्री फार्मिंग का मतलब है पशुपालन, जिसमें अंडे और मांस के उत्पादन के लिए घरेलू पक्षियों का पालन किया जाता है.

नोएडा | Updated On: 20 Apr, 2025 | 08:54 PM

देश का किसान आज आर्थिक तौर पर मजबूत रहने के लिए केवल खेती पर ही निर्भर नहीं है. अब ग्रामीण इलाकों में खेती से अलग हटकर भी व्यवसाय कर रहे हैं और अच्छी कमाई भी कर रहे हैं. ऐसा ही एक व्यवसाय पोल्ट्री फार्मिंग. पोल्ट्री फार्मिंग भारत में सबसे तेजी से बढ़ते कृषि व्यवसायों में से एक है. पोल्ट्री फार्मिंग का मतलब है पशुपालन, जिसमें अंडे और मांस के उत्पादन के लिए घरेलू पक्षियों का पालन किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पोल्ट्री फार्मिंग का व्यवसाय शुरु करने के लिए पहले लाइसेंस बनवाना जरूरी है. तो चलिए जान लेते हैं कि भारत में पोल्ट्री फार्म शुरू करने से पहले कौन-कौन से लाइसेंस बनवाने की जरूरत होगी.

पोल्ट्री फार्म के लिए जरूरी लाइसेंस

पोल्ट्री फार्म खोलने के इच्छुक लोगों को स्थानीय ग्राम पंचायत, नगर पालिका और प्रदूषण बोर्ड से एनओसी निकलवानी होगी. बिजली के इस्तेमाल के लिए बिजली विभाग से अनुमति का लाइसेंस लेना होगे, क्योंकि पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए पोल्ट्री व्यवसाय के आकार के आधार पर ही ट्रांसफार्मर का चयन करना होगा.जिस जमीन पर पोल्ट्री फार्म खोलना है उस जमीन का लाइसेंस भूजल विभाग से बनवाना जरूरी होगा.

पोल्ट्री फार्म खोलने के लाभ

पोल्ट्री फार्म कमाई करने का एक बहुत अच्छा जरिया है. इस व्यवसाय में बाकी व्यवसायों की तुलना में कम लागत आती है. इसकी मदद से व्यवसाय लाइसेंस भी आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. क्योंकि बाजार में अंडे और मांस की मांग हमेशा बनी रहती है तो यह कमाई करने का एक स्थिर जरिया है. सरकार द्वारा शुरू की गई अनेक कृषि योजनाओं के कारण इस व्यवसाय के लिए बैंक से आसानी से लोन भी मिल जाता है.

इतनी आती है लागत

पोल्ट्री फार्मिंग का व्यवसाय में लगात व्यवसाय के आकार पर निर्भर करता है. जानकारी के अनुसार पोल्ट्री फार्म खोलने में जो लागत आती है वो इस प्रकार हो सकता है-

  • छोटे पैमाने के पोल्ट्री फार्म के लिए – लगभग 50,000 रुपये से 1,50,000 रुपये तक
  • मध्यम स्तर के पोल्ट्री फार्म के लिए – लगभग 1,50,000 रुपये से 3,50,000 रुपये तक
  • बड़े पैमाने पर पोल्ट्री फार्म के लिए – लगभग 7,00,000 से 10,00,000 रुपये
Published: 21 Apr, 2025 | 08:45 AM