किसानों को मंडी में टमाटर का भाव नहीं मिलने और ट्रैक्टर से फसल नष्ट करने के मामले में राजनीति गरमा गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाया है.
मध्य प्रदेश सरकार गेहूं किसानों से उनकी उपज खरीद कर रही है. इसके लिए राज्यभर में गेहूं की खरीद के लिए कुल 2648 खरीद केंद्र बनाए गए हैं.
हरियाणा सरकार ने रबी सीजन 2025-26 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय किया है, जिसमें गेहूं, जौ, चना, मसूर, सरसों और सूरजमुखी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.
Haryana News: हरियाणा सरकार ने किसानों को राहत देते हुए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 150 रुपये बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. इससे मंडियों में हलचल बढ़ गई है. इस बार जिले में 18 से 19 लाख क्विंटल गेहूं की पैदावार होने का अनुमान है, जिससे किसानों को अच्छा फायदा मिलेगा.
टमाटर का दाम 2 से 6 रुपये किलो पर सिमटा, किसानों ने चेवेल्ला में सड़कों पर फेंककर संकट बयां किया. फसल ज्यादा, मांग कम—मेहनत की कमाई मंडी में डूबी.
मध्य प्रदेश में टमाटर की बंपर पैदावार के बावजूद, किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. थोक बाजारों में टमाटर के दाम गिरकर मात्र 2 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं, जिससे किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही है.