किसानों को मुफ्त बिजली के लिए 5299 करोड़ खर्च होंगे, मध्य प्रदेश बजट में क्या है खास?

मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने समृद्ध मध्यप्रदेश के लिए 4,21,32 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. बजट में ग्रामीण विकास के साथ ही किसान कल्याण तथा कृषि विकास पर फोकस किया गया है.

Noida | Updated On: 12 Mar, 2025 | 09:12 PM

मध्य प्रदेश सरकार कृषि और किसानों के विकास के लिए अपना खजाना खोल दिया है. राज्य सरकार ने किसानों को मुफ्त बिजली, कनेक्शन देने के लिए 5299 करोड़ तय किए हैं. मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना पर 5220 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए मोटा बजट तय किया गया है. इसके साथ ही फसलों की सिंचाई के लिए खास प्रोजेक्ट का ऐलान किया गया है.

मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए बजट की घोषणा कर दी है. उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री  जगदीश देवड़ा ने समृद्ध मध्यप्रदेश के लिए 4,21,032 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. बजट में ग्रामीण विकास के साथ ही किसान कल्याण तथा कृषि विकास पर फोकस किया गया है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. हमने सबकी चिंता की है.

किसान विकास पर खर्च होगी मोटी रकम

1- अटल कृषि ज्‍योति योजना के लिए ‌₹13909 करोड़ का प्रावधान
2- 5 एच.पी. के कृषि पम्पों/थ्रेशरों एवं एक बत्ती कनेक्शन को नि:शुल्क विद्युत प्रदाय हेतु ₹5299 करोड़
3- मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत ₹5220 करोड़
4- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ₹2001 करोड़
5- मुख्यमंत्री कृषक फसल उपार्जन सहायता योजना के अंतर्गत ₹1000 करोड़

एडिबल ऑइल मिशन के लिए 183 करोड़

1- फूड एंड न्यूट्रीशन सिक्योरिटी के अंतर्गत ₹380 करोड़
2- सब मिशन ऑन फार्म वॉटर मैनेजमेंट के अंतर्गत ₹350 करोड़
3- नेशनल मिशन ऑन एडिबल आइल एवं आइलसीड हेतु ₹183 करोड़

MP Budget Key Points

सिंचाई के लिए कई बड़े ऐलान

1- बहोरीबंद माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना हेतु ₹150 करोड़ का प्रावधान
2- महेश्वर जानापाव उद्वहन सिंचाई योजना हेतु ₹150 करोड़ का प्रावधान
3- मां रेवा उद्वहन सिंचाई परियोजना हेतु ₹150 करोड़ का प्रावधान
4- सोंडवा उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना हेतु ₹150 करोड़ का प्रावधान
5- निवाली उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना हेतु ₹120 करोड़ का प्रावधान
6- भू-अर्जन हेतु मुआवजा के अंतर्गत ₹116 करोड़ का प्रावधान
7- काली सिंध लिंक परियोजना के अंतर्गत ₹100 करोड़ का प्रावधान
8- बसानिया परियोजना के अंतर्गत ₹100 करोड़ का प्रावधान
9- राघवपुर परियोजना के अंतर्गत बजट 2025-26 ₹100 करोड़ का प्रावधान
10- शहीद इलाप सिंह माईक्रो सिंचाई योजना के अंतर्गत ₹100 करोड़ का प्रावधान
11- सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं का सौर उर्जीकरण के अंतर्गत ₹100 करोड़ का प्रावधान
12- हांडिया बैराज परियोजना के अंतर्गत ₹100 करोड़ का प्रावधान

Published: 12 Mar, 2025 | 03:08 PM