बिहार सरकार ने किसानों की राहत के लिए एक बार फिर बड़ा कदम उठाया है. प्राकृतिक आपदाओं से फसल खराब होने की स्थिति में सरकार किसानों को आर्थिक सहायता दे रही है. इसके लिए ‘बिहार राज्य फसल सहायता योजना’ के तहत रबी फसल 2024-25 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक किसान 21 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह जानकारी सूचना एवं जन-संपर्क विभाग, बिहार सरकार ने दी है.
क्या है योजना?
इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को खेती में हुए नुकसान की भरपाई करना है. सरकार का कहना है कि जो सूखा, ओलावृष्टि, अधिक बारिश, बाढ़ या किसी अन्य प्राकृतिक आपदा से फसल बर्बाद होती है, तो राज्य सरकार उसकी भरपाई करने को तैयार है. इस योजना का वही किसान लाभ उठा सकता है, जिनके पास अधिकतम 2 हेक्टेयर तक भूमि है.
मुआवजा कितना मिलेगा?
अगर फसल उत्पादन में 20% तक की क्षति हुई है तो सरकार 7500 रुपये प्रति हेक्टेयर तक की मदद देती है. वहीं अगर नुकसान 20% से अधिक है तो 10,000 रुपये प्रति हेक्टेयर तक की राशि सरकार देती है. यह राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है.
कैसे करें आवेदन?
किसान esahkari.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाकर या ई-सहकारी मोबाइल ऐप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते समय ध्यान देने वाली सबसे अहम बात यह है कि शुरुआत में कोई दस्तावेज अपलोड नहीं करना है. केवल चयनित ग्राम पंचायतों के किसानों को ही बाद में जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे.
साफ-सुथरी प्रक्रिया और पारदर्शिता
इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आवेदन की पूरी प्रक्रिया डिजिटल है, जिससे बिचौलिए और धांधली की कोई गुंजाइश नहीं रहती. किसान खुद या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) की मदद से आवेदन कर सकते हैं.
सरकार की इस पहल का उद्देश्य है कि किसान प्राकृतिक आपदा की मार से टूटे नहीं, बल्कि फिर से खेती की तैयारी कर सकें. जो किसान अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके लिए राहत की बात ये है कि आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान लाभ ले सकें.