21 अप्रैल यानि आज से राज्य में चना और सरसों की सरकारी खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर शुरू हो गई है. इस बार केंद्र सरकार लगभग 4.65 लाख किसानों से ₹2669 करोड़ मूल्य की चना और सरसों की फसल MSP पर खरीदने जा रही है.
राज्य में आज चने और सरसों की ये खरीद 266 खरीद केंद्रों पर की जा रही है, जिससे किसानों को उनकी मेहनत का उचित दाम मिल सकेगा. रबी सीजन 2024-25 के MSP पर खरीद का यह प्रयास किसानों के लिए काफी अहम फैसला माना जा रहा है.
4.65 लाख किसानों को होगा फायदा
गुजरात सरकार ने इस साल लगभग 4.65 लाख किसानों से चना और सरसों की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदने का फैसला किया है. इसके तहत करीब 2669 करोड़ रुपये की फसल खरीदी जाएगी. इसके लिए प्रदेश में 179 चना खरीद केंद्र और 87 सरसों खरीद केंद्र बनाए गए हैं. जिससे किसानों को अब अपनी उपज बेचने के लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
MSP पर तय हैं ये दाम
रबी सीजन 2024-25 के लिए केंद्र सरकार ने चने का MSP ₹5650 प्रति क्विंटल और सरसों का MSP ₹5950 प्रति क्विंटल तय किया है. यह रकम सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जाएगी, जो कि फसल बेचने के बाद तुरंत दी जाएगी.
चना का रकबा बढ़ा, सरसों का घटा
गुजरात में इस बार चने की बंबर खेती हुई है. चने की बता करें तो, 8.49 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया, जो पिछले तीन सालों के मुकाबले 15 हजार हेक्टेयर ज्यादा है. वहीं, सरसों की खेती का रकबा घटकर 2.58 लाख हेक्टेयर पर आ गया है, जो पिछले वर्षों के औसत 3.07 लाख हेक्टेयर की तुलना में करीब 16% कम है. यह बदलाव मौसम और बाजार हो रहे लगातार परिवर्तन की वजह से हुआ है.
पंजीकरण पूरा, अब बारी बेचने की
सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश के 3.36 लाख चना उत्पादक और 1.18 लाख सरसों उत्पादक किसानों ने अपनी फसल बेचने के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन करा लिया है. आज ये किसान पास के केंद्र पर जाकर फसल तौलवाएंगे और फसल की सही मूल्य ले सकेंगे.
किसानों के लिए क्या है जरूरी?
किसानों को सलाह दी गई है कि वे केंद्र पर जाते समय अपना पंजीकरण दस्तावेज, पहचान पत्र, बैंक पासबुक और उपज से जुड़े कागजात साथ लेकर जाएं. इससे उन्हें प्रक्रिया में कोई दिक्कत नहीं होगी.