बीजों पर सरकार की तरफ से मिल रही है भारी सब्सिडी, जानें कैसे उठाएं फायदा

उत्‍तर प्रदेश के किसानों  जायद सीजन 2025 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. यह वह सीजन है जिसमें उड़द, मूंगफली और मक्‍का जैसी फसल की बुवाई की जाती है. इन फसलों के उन्नत बीजों पर किसानों को बड़ी सब्सिडी दी जा रही है.

Published: 22 Feb, 2025 | 09:33 AM

उत्‍तर प्रदेश के किसानों  जायद सीजन 2025 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. यह वह सीजन है जिसमें उड़द, मूंगफली और मक्‍का जैसी फसल की बुवाई की जाती है. इन फसलों के उन्नत बीजों पर किसानों को बड़ी सब्सिडी दी जा रही है. यूपी कृषि विभाग ने बीजों की कीमत और सब्सिडी की जानकारी भी जारी कर दी है. अब किसान इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवश्यक कदम उठा सकते हैं. 

कौन से बीजों पर है सब्सिडी

यूपी कृषि विभाग ने जायद सीजन 2025 के लिए  उड़द, मूंग, मूंगफली और मक्का के बीजों की कीमत और सब्सिडी की जानकारी जारी की है. उड़द के प्रमाणित बीजों की सामान्य कीमत 14,520 रुपये प्रति क्विंटल है. इस पर केंद्र और राज्य सरकार मिलकर 7,000 रुपये प्रति क्विंटल की सब्सिडी दे रही हैं. सब्सिडी के बाद किसानों को 7,520 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बीज खरीदने होंगे. 

कितनी कीमत पर मूंग के बीज 

मूंग के बीजों की सामान्य कीमत 13,001 रुपये प्रति क्विंटल है. इस पर सरकार की तरफ ये 6,500 रुपये प्रति क्विंटल की सब्सिडी दी जा रही है. सब्सिडी के बाद किसानों को 6,501 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बीज खरीदने होंगे. 

मूंगफली के बीजों पर सुविधा

मूंगफली के प्रमाणित बीजों की सामान्य कीमत 9,479 रुपये प्रति क्विंटल है. इस पर 4,739 रुपये प्रति क्विंटल की सब्सिडी दी जा रही है.  सब्सिडी के बाद किसानों को 4,740 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बीज खरीदने होंगे.

मक्‍का की 8 किस्‍में

मक्का की आठ हाइब्रिड किस्मों के लिए सब्सिडी दी जा रही है. इन किस्मों में JKMH-8008 (NSC), JKBH-1326 (NSC), NMH-920 (NIZIVEEDU), NMH-713 (NIZIVEEDU), BIO-9544 (NSC), BIO-9782 (NSC), PUSA HQPM-5 IMPROVED (TRIMURTI), और PUSA HQPM-5 Unnat (HIL) शामिल हैं.  

JKMH-8008 (NSC) के बीजों की सामान्य कीमत 37,200 रुपये प्रति क्विंटल है, जिस पर 15,000 रुपये प्रति क्विंटल की सब्सिडी दी जा रही है. सब्सिडी के बाद किसानों को 22,200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बीज खरीदने होंगे. 

JKBH-1326 (NSC) के बीजों की सामान्य कीमत 31,900 रुपये प्रति क्विंटल है, जिस पर 15,000 रुपये प्रति क्विंटल की सब्सिडी दी जा रही है. सब्सिडी के बाद किसानों को 16,900 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बीज खरीदने होंगे. 

NMH-920 (NIZIVEEDU) के बीजों की सामान्य कीमत 19,800 रुपये प्रति क्विंटल है, जिस पर 9,900 रुपये प्रति क्विंटल की सब्सिडी दी जा रही है. सब्सिडी के बाद किसानों को 9,900 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बीज खरीदने होंगे. 

कैसे मिलेगी सब्सिडी

सब्सिडी के इच्‍छुक किसान यूपी कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com पर रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं. यह बात ध्‍यान करने वाली है कि सिर्फ रजिस्‍टर्ड किसान ही सब्सिडी का इसका फायदा उठा सकते हैं. रजिस्‍टर्ड किसान राजकीय कृषि भंडार से बीज खरीद सकते हैं. किसान कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upagriculture.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, किसान साइबर कैफे, जन सुविधा केंद्र या कृषक लोकवाणी के माध्यम से भी पंजीकरण करा सकते हैं.