शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, जल्द बनेंगी 3 करोड़ लखपति दीदियां

शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि आज देश में सवा करोड़ से अधिक महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं. इन महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार शुरू किया है और अपने परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है.

Noida | Published: 8 Mar, 2025 | 03:51 PM

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को बड़ी सौगात देने की घोषणा की. उन्होंने कहा, “अगर बहनें खुश हैं, तो मेरी जिंदगी सफल है.” चौहान ने यह वादा किया कि जल्द ही देश में तीन करोड़ महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बनेंगी, जिससे वे आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगी.

महिला दिवस पर बड़ा ऐलान

भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने पौधरोपण किया और महिला स्वयं सहायता समूहों से संवाद किया. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण का कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है. वर्तमान में देश में 91 लाख महिला स्वयं सहायता समूह कार्यरत हैं, जिनमें करीब 11 करोड़ महिलाएं जुड़ी हुई हैं.

चौहान ने कहा, “महिला सशक्तिकरण प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है. हमारी बहनें गरीब क्यों रहें? उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहनी चाहिए.” उन्होंने बताया कि सरकार ने इन महिला समूहों को 50 हजार करोड़ रुपये की सहायता राशि दी है और 10 लाख 14 हजार करोड़ रुपये का ऋण भी सस्ती ब्याज दर पर उपलब्ध कराया गया है.

लखपति दीदियों की संख्या होगी तीन करोड़

शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि आज देश में सवा करोड़ से अधिक महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं. इन महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार शुरू किया है और अपने परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि जल्द ही इस संख्या को तीन करोड़ तक पहुंचाया जाए.

“आज हमारी दीदियां बैंक सखी, कृषि सखी, पशु सखी और टैक्स सखी बनकर देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दे रही हैं. ये महिलाएं हजारों अलग-अलग काम कर रही हैं और अपनी पहचान बना रही हैं,” चौहान ने कहा. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि महिलाओं को और अधिक स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे वे अपने गांव और समाज की तरक्की में अहम भूमिका निभा सकें.

महिला सशक्तिकरण का नया युग

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार बेटियों की शिक्षा को लेकर भी गंभीर है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत देश में बेटियों की शिक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि आगामी चुनावों में 33% सीटों पर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, जिससे वे राजनीति में भी सशक्त भूमिका निभा सकें.