इन किसानों को सरकार से मिलेंगे 1 लाख रुपये, जानिए आवदेन के लिए क्या करें?

कृषि विभाग की जानकारी के अनुसार, ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.

Noida | Updated On: 6 Mar, 2025 | 07:44 PM

राजस्थान सरकार ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सफल ऑर्गेनिक किसानों को इनाम के तौर पर 1 लाख रुपये दे रही है. इसका योजना का मकसद केमिकल खेती से होने वाले पर्यावरण और इंसान स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नेगेटिव प्रभावों से बचाना है. आइए जानते हैं कि इस योजना का लाभ कब और कैसे किसान उठा सकते हैं.

1 लाख रुपये का पुरस्कार

राजस्थान सरकार ये प्रोत्साहन राशि उन किसानों को दे रही है, जो केमिकल खाद और कीटनाशकों का इस्तेमाल किए बिना केवल फसल चक्र और ऑर्गेनिक खाद का इस्तेमाल कर फसल उगाते हैं.

कृषि विभाग की जानकारी के अनुसार, ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान के कई जिलों में ऑर्गेनिक खेती की जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए कृषि विभाग ने ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों से ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं.

किसान चयन का स्टैंडर्ड

राजस्थान सरकार के मुताबिक विजेता किसानों का चयन 20 बिंदुओं के आधार पर किया जाएगा, जिनमें सरकारी या निजी सर्टिफिकेट, वर्मी कंपोस्ट इकाई का इंफ्रास्ट्रक्चर और उसका इस्तेमाल, ऑर्गेनिक विधियों से बीजोपचार, जैव उर्वरक खाद, ऑर्गेनिक कीट रोग प्रबंधन, ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स का निर्यात, ऑर्गेनिक कृषि पर साहित्य तैयार करना, कृषक ट्रेनिंग, कीटनाशी टेस्टिंग, मिट्टी का टेस्टिंग रिपोर्ट और अन्य कई गतिविधियां शामिल हैं. इन सभी बिंदुओं के आधार पर किसानों का चयन किया जाएगा.

कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी

इस योजना के तहत उन्हीं किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी जो लगातार ऑर्गेनिक खेती और उद्यानिकी फसलों का उत्पादन कर रहे हैं. हर जिले से जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक समिति बनाई जाएगी, जिसमें कृषि अधिकारियों द्वारा वेरिफिकेशन के बाद नाम भेजे जाएंगे. इस चयन प्रक्रिया के दौरान कृषि से जुड़े फोटोग्राफ और पेन ड्राइव भी भेजने होंगे. इस पुरस्कार के लिए हर जिले से तीन किसानों का चयन किया जाएगा.

किसानों के लिए प्रोत्साहन

ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा तैयार की गई इस योजना के तहत, जिन किसानों ने मापदंड पूरे होंगे, उन्हें 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.

वहीं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही ऐसी कई योजनाएं हैं, जिनके अनुसार ऑर्गेनिक खेती करने पर सब्सिडी दी जाती है. ऑर्गेनिक खेती के प्रति जागरुकता फैलाने और एडवांस तरीके से खेती करने वाले कियानों को समय समय पर पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाता है.

क्षेत्र में करीब 1500 हेक्टेयर भूमि पर ऑर्गेनिक खेती की जा रही है. लगातार केमिकल उर्वरकों के इस्तेमाल से मिट्टी की उर्वरा क्षमता घट रही है, और यही कारण है कि सरकार ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है.

Published: 7 Mar, 2025 | 04:40 AM