किसान हित में सरकार का बड़ा कदम, प्याज निर्यात पर हटाई एक्सपोर्ट ड्यूटी

पहले सरकार ने एक्सपोर्ट ड्यूटी को 40% से घटाकर 20% कर दिया, लेकिन अब इस ड्यूटी को पूरी तरह से हटा लिया गया है.

Noida | Updated On: 24 Mar, 2025 | 03:43 PM

केंद्र सरकार ने एक बार फिर किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में प्याज के मूल्य को लेकर सरकार के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उनका कहना है कि मोदी सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही है और उनकी आय बढ़ाने के लिए कई प्रभावी कदम उठाए हैं. प्याज के निर्यात पर एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाकर अब यह सुनिश्चित किया गया है कि किसानों को उनके उत्पाद का सही मूल्य मिले, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके.

एक्सपोर्ट ड्यूटी में कमी

पहले प्याज के निर्यात पर 40% एक्सपोर्ट ड्यूटी लगती थी, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा था. जब प्याज की कीमतें गिरने लगीं और किसानों को कम मूल्य मिल रहा था, तब सरकार ने इस पर विचार किया. पहले सरकार ने एक्सपोर्ट ड्यूटी को 40% से घटाकर 20% कर दिया, लेकिन अब इस ड्यूटी को पूरी तरह से हटा लिया गया है.

किसानों को मिलेगा बेहतर मूल्य

अब, प्याज के निर्यात पर कोई एक्सपोर्ट ड्यूटी नहीं लगेगी. इस बदलाव से यह सुनिश्चित होगा कि किसानों द्वारा उगाया गया प्याज बिना किसी शुल्क के वैश्विक बाजारों में पहुंचे, जिससे उन्हें अच्छा मूल्य मिलेगा. इससे किसानों की आय में वृद्धि हो सकती है.

सरकार का संदेश

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस फैसले से यह साफ संदेश जाता है कि सरकार किसानों की भलाई के लिए हर संभव कदम उठा रही है. अब, भारतीय प्याज दुनिया भर के बाजारों में बिना किसी शुल्क के भेजा जाएगा, जिससे किसानों को अधिक लाभ मिलेगा.

Published: 24 Mar, 2025 | 02:53 PM