भेड़-बकरी पालन बिजनेस के लिए 50 लाख रुपये दे रहा बैंक, जानिए क्या है स्कीम

अब भेड़ और बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए के लिए IDBI बैंक 50 लाख रुपये तक का लोन दे रही है. यह स्कीम से पशुपालकों के लिए मददगार साबित हो सकती है.

नोएडा | Updated On: 21 Apr, 2025 | 07:08 PM

क्या आप खेती के साथ-साथ ऐसा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, जो कम लागत में ज्यादा मुनाफा दे? अगर हां तो भेड़-बकरी पालन आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है. गांव का माहौल हो या छोटा-सा खेत, यह व्यवसाय न केवल आसानी से शुरू किया जा सकता है, बल्कि अब सरकार और बैंक भी इस क्षेत्र में उद्यमियों का भरपूर साथ दे रहे हैं. IDBI बैंक की ‘कृषि वित्त भेड़ एवं बकरी पालन योजना’ और MSME (Micro, Small and Medium Enterprises) के तहत मिलने वाली सुविधाएं इस व्यवसाय को और आकर्षक बना रही हैं. आइए इस स्कीम की पूरी जानकारी लेते हैं और जानते हैं कि कैसे आप 50 लाख तक का लोन लेकर अपने सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं.

50 हजार रुपये से लेकर 50 लाख तक का लोन

IDBI बैंक ने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए ‘कृषि वित्त भेड़ एवं बकरी पालन योजना’ शुरू की है, जो छोटे और मध्यम उद्यमियों के लिए वरदान साबित हो रही है. इस योजना के तहत आप 50 हजार रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. यह लोन उन लोगों के लिए सही रहेगा, जो व्यवस्थित और बड़े पैमाने पर भेड़-बकरी पालन शुरू करना चाहते हैं. इसके अलावा, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत भी इस व्यवसाय के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध है. यह सुविधा ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के उद्यमियों के लिए खुली है.

क्यों है यह व्यवसाय फायदेमंद?

भेड़-बकरी पालन एक ऐसा व्यवसाय है, जिसमें कई तरह की आय के स्रोत हैं. बकरी पालन से दूध, मांस और फाइबर प्राप्त होता है, जिनकी बाजार में हमेशा मांग रहती है. वहीं, भेड़ से ऊन और मांस का उत्पादन होता है, जो किसानों और उद्यमियों के लिए अच्छी कमाई का जरिया बनता है. देखा जाए तो यह कम लागत और कम जगह में शुरू होने वाला यह व्यवसाय ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में भी मदद करता है. वहीं MSME(सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग) के दायरे में आने की वजह से इस व्यवसाय को सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलता है, जो इसे और आकर्षक बनाता है.

लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

लोन प्राप्त करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे. इनमें शामिल हैं-

  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. आधार कार्ड और पैन कार्ड
  3. पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  4. बकरी पालन का विस्तृत बिजनेस प्लान
  5. बिजनेस लोकेशन का प्रमाण
  6. आय और पते का प्रमाण
  7. बीपीएल कार्ड (यदि लागू हो)
  8. जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC वर्ग के लिए)
  9. मूल निवासी प्रमाण पत्र
Published: 21 Apr, 2025 | 07:02 PM