पशुपालन के लिए पैसे दे रही सरकार, भैंस खरीदने के लिए मिलेंगे 80 हजार रुपये

अगर आप भी गाय-भैंस पालकर अपनी कमाई बढ़ाना चाहते हैं तो सरकार की योजनाएं आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं. पशुपालकों को अब 60,000 रुपये तक की वित्तीय मदद और 90 फीसदी तक की सब्सिडी मिल रही है.

नोएडा | Updated On: 22 Apr, 2025 | 10:32 PM

अगर आप भी पशुपालन के जरिए अपनी आय बढ़ाना चाहते हैं तो अब आपके लिए अच्छी खबर है. केंद्र और राज्य सरकारें किसानों के लिए ऐसी योजनाएं चला रही हैं, जिनका लाभ उठाकर आप अपने डेयरी व्यवसाय को आसानी से आगे बढ़ा सकते हैं. इन योजनाओं का उद्देश्य पशुपालकों को वित्तीय मदद प्रदान करना है, जिससे वे अपने व्यवसाय को बेहतर तरीके से चला सकें. क्या है ये योजनाएं? चलिए जानते हैं.

मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन

अगर आप नए पशु खरीदने की सोच रहे हैं तो मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन आपके लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकता है. इस योजना के तहत सरकार 90 फीसदी तक की सब्सिडी देती है, जिससे आप कम ब्याज दर पर लोन लेकर नए पशु खरीद सकते हैं. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना में स्वदेशी नस्ल की गाय और भैंस खरीदने पर 40,000 रुपये तक की मदद दी जाती है. गिर, साहिवाल और थारपारकर जैसी नस्लें किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित होती हैं, क्योंकि ये अधिक दूध देती हैं और इनका रखरखाव भी सस्ता होता है.

पशुपालन लोन योजना

अगर आपको नए पशु खरीदने के लिए लोन की आवश्यकता है, तो सरकार की पशुपालन लोन योजना आपके काम आ सकती है. इस योजना के तहत गाय खरीदने के लिए 60,000 रुपये और भैंस खरीदने के लिए 80,000 रुपये तक का लोन मिलता है. यह योजना उन किसानों के लिए है जो आर्थिक तंगी के कारण पशुपालन शुरू नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन अब वे बिना किसी परेशानी के अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं.

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना

सरकार की तरफ से एक अहम योजना पशु किसान क्रेडिट कार्ड है, जिसमें पशुपालकों को कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है. इस योजना के तहत गाय पालने पर प्रति गाय 40,000 रुपये और भैंस पालने पर प्रति भैंस 60,000 रुपये तक की वित्तीय मदद दी जाती है. यह लोन पशुपालकों को अपने पशुओं की देखभाल,चारे और चिकित्सा खर्चों को पूरा करने में मदद करता है. इस योजना का उद्देश्य किसानों को प्रोत्साहित करना और उनके व्यापार को बढ़ावा देना है, ताकि उनकी आमदनी में इजाफा हो सके.

कैसे करें आवेदन

इन सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसानों को अपने नजदीकी बैंक, पशुपालन विभाग या सरकारी पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन के लिए आधार कार्ड, बैंक खाता और पशुओं से संबंधित जानकारी देनी होगी. राज्य सरकार की वेबसाइट पर जाकर भी आप अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.

Published: 23 Apr, 2025 | 08:32 AM