राजस्थान सरकार MSP पर किसानों से खरीदेगी चना, सरसों, 1 अप्रैल से होगी खरीद

सरकार की तरफ से आगामी रबी फसल कटाई सीजन के लिए 10 अप्रैल से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरसों और चना की खरीद की घोषणा की गई है.

Noida | Published: 21 Mar, 2025 | 04:08 PM

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आलोचना के बाद, राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी सरकार ने न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (एमएसपी) पर सरसों खरीद का ऐलान कर दिया है. सरकार की तरफ से आगामी रबी फसल कटाई सीजन के लिए 10 अप्रैल से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरसों और चना की खरीद की घोषणा की गई है. राज्य में इस साल 62 लाख मीट्रिक टन सरसों और 23 लाख मीट्रिक टन चना उत्पादन की उम्मीद है.

ई-मित्र के जरिये होगी खरीद

सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि राज्य सरकार, केंद्र की तरफ से निर्धारित लक्ष्य के अनुसार 13.89 लाख मीट्रिक टन सरसों और 6.3 लाख मीट्रिक टन चना खरीदेगी. इसके लिए किसानों का पंजीकरण 1 अप्रैल से ई-मित्र प्लेटफॉर्म के माध्यम से शुरू होगा. इससे पहले दिन में गहलोत ने सरसों की फसल के बाजार में आने के बावजूद खरीद के लिए कार्रवाई न किए जाने पर सरकार की आलोचना की थी. उन्‍होंने कहा कि एमएसपी पर गेहूं की खरीद के लिए रजिस्‍ट्रेशन पहले ही शुरू हो चुका है, जबकि इसकी फसल की कटाई भी नहीं हुई है.

गहलोत ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘भाजपा, जिसने 2023 के विधानसभा चुनाव घोषणापत्र में गेहूं के लिए एमएसपी बढ़ाकर 2,700 रुपये प्रति क्विंटल करने का वादा किया था, अपना वादा निभाने में विफल रही है. इससे पहले, मूंगफली की सरकारी खरीद में भी भ्रष्‍टाचार की शिकायतें आई थीं.’

गहलोत ने बोला सरकार पर निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार न तो किसानों को बिजली दे पा रही है, न ही सिंचाई के लिए पानी दे पा रही है और न ही कृषि उपज का सही मूल्य दे पा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरह राजस्थान की भाजपा सरकार ने भी किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया है. उनकी मानें तो राज्य में किसान उपेक्षित और ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. वहीं दक ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों का ध्यान रख रही है और एमएसपी पर फसल खरीदने की तैयारी कर रही है.

फरवरी से शुरू हो जाती आवक

दक के अनुसार केन्द्र सरकार ने आगामी सीजन के लिए सरसों के लिए 5,950 रुपये प्रति क्विंटल और चने के लिए 5,650 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी तय किया है. मंत्री ने कहा कि राज्य में सरसों और चने के लिए 505-505 खरीद केन्द्रों को मंजूरी दी गई है. भारत में 2023-24 में 132.6 लाख टन सरसों का उत्पादन हुआ था जिसमें राजस्थान का योगदान 57.58 लाख टन रहा. यह कुल उत्‍पादन का 43 प्रतिशत है. यूं तो सरसों की आवक फरवरी के मध्य से शुरू हो जाती है, लेकिन खरीद अप्रैल से ही शुरू होती है.