प्‍याज की कीमतों में गिरावट जारी, होली के मौके पर आएगी दामों में तेजी!

देश की अलग-अलग मंडियों में प्याज की कीमत भी अलग-अलग है. वहीं प्‍याज के गिरते दामों से किसान चिंता में हैं और सरकार लगातार उनकी चिंताओं को कम करने की कोशिशों में लगी हुई है.

Noida | Updated On: 8 Mar, 2025 | 09:02 PM

प्याज की सप्‍लाई में तेजी आई है और इस वजह से इसकी कीमतों में तेजी आ रही है. माना जा रहा है कि होली के त्‍यौहार के मौके पर प्‍याज एक बार फिर महंगा हो सकता है. जहां प्‍याज की गिरती कीमतें किसानों को परेशान कर रही हैं तो वही आम लोग मान रहे हैं कि त्‍यौहार आते ही इसके दाम फिर से बढ़ जाएंगे. बाजार में इस समय प्याज के भाव मंदे हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि होली के आते ही इसकी कीमतें परेशान कर सकती हैं.

किसानों की चिंताएं कैसे होंगी कम

देश की अलग-अलग मंडियों में प्याज की कीमत भी अलग-अलग है. वहीं प्‍याज के गिरते दामों से किसान चिंता में हैं और सरकार लगातार उनकी चिंताओं को कम करने की कोशिशों में लगी हुई है. सरकार कृषि गोदाम बनाने के लिए बेहद कम ब्याज दर पर लोन दे रही है. इस सुविधा का मकसद किसानों को अपनी फसल का भंडारण करने के लिए सही जगह मुहैया कराना है ताकि उन्‍हें फसल के मूल्य में गिरावट से बचाया जा सके. साथ ही साथ वो अपने उत्पादों को बाजार में बेहतर कीमत पर बेच सकें. यह लोन कृषि अवसंरचना ऋण योजना के तहत उपलब्ध है.

जनवरी से ही जारी है गिरावट

प्‍याज की कीमतों में जनवरी 2025 में से ही लगातार गिरावट देखी जा रही है. 1 दिसंबर, 2024 को प्याज का थोक भाव 4,011.67 रुपये प्रति क्विंटल था. वहीं 28 जनवरी, 2025 को यह भाव 2,007.76 रुपये प्रति क्विंटल रह गया. बताया जा रहा है कि खरीफ फसल के बाजार में आने की वजह से प्याज की कीमतें कम हो रही हैं. यह बात भी गौर करने वाली है कि खरीफ फसल की प्याज को ज्‍यादा दिन तक स्‍टोर करके नहीं रखा जा सकता है क्‍योंकि उसमें नमी ज्‍यादा होती है. इसलिए किसानों को इसे बाजार में जल्‍द से जल्‍द बेचना पड़ता है. वहीं रबी सीजन के प्याज की फसल की आवक भी शुरू हो गई है.

अभी और सस्‍ता होगा प्‍याज!

पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि प्‍याज की बंपर फसल और इसकी लुढ़कती कीमतों की वजह से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. कृषि मंत्रालय की तरफ से भी रबी सीजन की कुछ खास फसलों की बुवाई से जुड़ें आंकड़ें जारी किए गए हैं. इन आंकड़ों पर अगर यकीन करें तो इस बार प्‍याज की बुवाई के साथ ही इसके रकबे में बढ़ोतरी की बात कही गई है. इससे संकेत मिल रहा है कि इस साल प्याज का बंपर उत्पादन होने की संभावना है. बुवाई क्षेत्र में वृद्धि के चलते इस साल प्याज की कीमतों में भारी गिरावट आ सकती है.

Published: 9 Mar, 2025 | 08:00 AM