किसानों के लिए खुशखबरी! e-NAM प्लेटफॉर्म पर वस्तुओं की संख्या पहुंची 231, 10 नई फसलें हुईं शामिल

इलेक्ट्रॉनिक-राष्ट्रीय कृषि बाजार पर इससे पहले सिर्फ 221 कृषि उत्पाद ही मौजूद थे, जो अब बढ़कर 231 हो गए हैं.

Published: 18 Feb, 2025 | 11:28 AM

केंद्र सरकार ने किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, इलेक्ट्रॉनिक-राष्ट्रीय कृषि बाजार (e-NAM) प्लेटफॉर्म पर 10 नई कृषि वस्तुओं को शामिल किया गया है. इससे पहले प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 221 कृषि उत्पाद ही मौजूद थे, जो अब बढ़कर 231 हो गए हैं.

सरकार के इस कदम से किसानों को उनकी उपज के लिए बेहतर बाज़ार, उचित मूल्य और पारदर्शी व्यापार करने का मौका मिलेगा. साथ ही, इस फैसले से किसान और व्यापारियों दोनों को फायदा होगा. किसान अपनी फसल अच्छे दामों पर बेच सकेंगे और व्यापारियों के पास भी खरीदने के ज्यादा विकल्प होंगे.

इन वस्तुओं को किया शामिल

लिस्ट में जोड़ी गई वस्तुओं में सिंघाड़े का आटा, गेहूं का आटा, बेसन, ड्रैगन फ्रूट, तुलसी के सूखे पत्ते, बेबी कॉर्न, सूखे मेथी के पत्ते, चना सत्तू, सिंघाड़ा और हींग शामिल हैं.

पोर्टल का उद्देश्य

केंद्र सरकार के इस पोर्टल पर अब 231 वस्तुओं को शामिल कर लिया गया है. सरकार ने यह कदम किसानों और व्यापारियों की बढ़ती मांग को देखते हुए उठाया है. ज्यादा वस्तुएं जोड़ने का मकसद यह है कि किसान और कृषि व्यवसाय से जुड़े लोग डिजिटल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए ज्यादा मुनाफा कमा सकें.

इस फैसले से पहले छोटे किसानों के संगठन, कृषि विशेषज्ञों, व्यापारियों और एजेंसियों से अच्छी तरह सलाह-मशविरा किया गया था. यह प्लेटफॉर्म इस तरह से बनाया गया है कि किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिल सके. साथ ही, यह पोर्टल कृषि क्षेत्र को आगे बढ़ाने में भी मदद करता है.

कैसे काम करता है e-NAM पोर्टल?

e-NAM प्लेटफॉर्म को किसानों के लिए शुरू किया गया था, जिससे उन्हें अपनी फसलों का सही दाम मिल सके. इस पोर्टल पर किसान अपनी फसल ऑनलाइन बेच सकते हैं और व्यापारी बोली लगाकर फसल खरीद सकते हैं. इससे किसानों को पारदर्शी तरीके से उनकी उपज का उचित मूल्य मिलता है.

मिलती है पूरी जानकारी

इस प्लेटफॉर्म पर फसल की बिक्री के बाद किसानों को इसकी पूरी जानकारी उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मिलती है. इससे उन्हें अपने व्यापार पर पूरा नियंत्रण रहता है.

यहां फसल बेच सकते हैं किसान

अगर आप लिस्ट में शामिल नई वस्तुओं की खेती करते हैं, तो अब www.enam.gov.in पर अपनी फसल बेचने का सुनहरा मौका है. इस पोर्टल पर किसानों को अपनी उपज बेचने के अधिक विकल्प मिलेंगे और व्यापारियों को भी ज्यादा लाभ होगा.

e-NAM प्लेटफॉर्म का विस्तार: एक बड़ा कदम

बता दें कि e-NAM प्लेटफॉर्म का यह विस्तार किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र को डिजिटल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.