हरियाणा बजट: धान की खेती छोड़ने पर किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी में इजाफा

सीएम सैनी ने बजट के तहत धान की खेती छोड़ने वाले किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी सात हजार रुपये से प्रति एकड़ से बढ़ाकर आठ हजार रुपये प्रति एकड़ करने का ऐलान भी किया गया है.

Noida | Updated On: 17 Mar, 2025 | 09:34 PM

हरियाणा में मुख्‍यमंत्री नायब सैनी ने सोमवार को राज्‍य का बजट पेश किया. सीएम सैनी ने 2025-26 के लिए 2,05,017.29 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है और यह राशि पिछले साल की तुलना में 13.70 फीसदी ज्यादा है. इस बजट में सीएम ने कृषि क्षेत्र और किसानों के लिए कई अहम ऐलान किए हैं. सीएम सैनी ने बजट में नकली बीज और कीटनाशक बेचने वालों पर अंकुश लगाने से लेकर दूध उत्‍पादन को लेकर कई अहम ऐलान किए गए हैं.

धान की सीधी बुवाई पर सब्सिडी

बजट के तहत ऐलान किया गया है कि 60 करोड़ रुपये की लागत से पशु मेडिकल सेंटर्स में दवाओं और मॉर्डन डायग्‍नोस्टिक उपकरणों की व्‍यवस्‍था होगी. वहीं सीएम ने बजट के तहत धान की खेती छोड़ने वाले किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी सात हजार रुपये से प्रति एकड़ से बढ़ाकर आठ हजार रुपये प्रति एकड़ करने का ऐलान भी किया गया है. वहीं धान की सीधी बुवाई पर सब्सिडी राशि चार हजार रुपये प्रति एकड़ से बढ़ाकर 4500 रुपये प्रति एकड़ करने की भी घोषणा की गई है.

महिला किसानों को इंट्रेस्‍ट फ्री लोन

सीएम सैनी ने बजट में महिला किसानों को डेयरी लगाने के लिए एक लाख रुपये तक के इंट्रेस्‍ट फ्री लोन का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना के तहत 70 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. बजट में देसी गाय खरीदने पर सब्सिडी की राशि 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 30 हजार रुपये करने का ऐलान किया है.

दक्षिण हरियाणा में तेल मिल

उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा में सबसे बड़ी और आधुनिक सरसों तेल मिल खोली जाएगी. बजट के तहत ऐलान किया गया है कि बागवानी उत्पादों का निर्यात बढ़ाने के लिए हिद‍िसार एयरपोर्ट में एक एयर कार्यों का गोदाम बनाया जाएगा. साथ ही 1000 मवेशियों वाली गौशालाओं को एक और उससे ज्यादा पशुओं वाली गोशालाओं को दो ई-रिक्शा उपलब्ध कराने का ऐलान भी बजट में किया गया है. साथ ही हर जिले में एक नया गो अभ्यारण्य बनाया जाएगा. साथ ही रजिस्‍टर्ड गौशालाओं में 51 शेड बनाने के लिए पांच करोड़ रुपये की सब्सिडी राशि दी जाएगी.

बजट के खास ऐलान

प्राकृतिक खेती का लक्ष्य 25 हजार एकड़ से बढ़ाकर एक लाख एकड़ करने का लक्ष्‍य.
मोरनी के किसानों की आय बढ़ाने के लिए विशेष कार्य योजना बनाई जाएगी.
प्राकृतिक खेती योजना के तहत लाभ उठाने के लिए दो एकड़ भूमि की सीमा को घटाकर एक एकड़ किया गया.
पैक्‍सों की तरफ किसानों की बकाया राशि के समाधान के लिए एकमुश्‍त निपटान योजना.
बीज परीक्षण लैब 4 जिलों से बढ़ाकर सभी जिलों में स्‍थापित की जाएंगी.
यूरिया और डीएपी की बिक्री को मेरी फसल-मेरा ब्‍यौरा पोर्टल से जोड़ा जाएगा.
पराली प्रबंधन के लिए सब्सिडी राशि को 1000 रुपये प्रति एकड़ से बढ़ाकर 1200 रुपये प्रति एकड़ करने का ऐलान.
अंबाला, यमुनानगर और हिसार में लीची, स्‍ट्रॉबेरी और खजूर के लिए तीन नए उत्‍कृष्‍टता केंद्रों की स्‍थापना.
गुरुग्राम में एक अत्‍याधुनिक फूल मंडी बनाने की घोषणा.
हरियाणा राज्‍य निगम की तरफ से तीन लाख मीट्रिक टन क्षमता वाले नए गोदामों का निर्माण.
गन्‍ना किसानों को फसल की कटाई के लिए हार्वेस्‍टर मशीन खरीदने के लिए सब्सिडी.
पशुधन बीमा योजना के तहत बीमा वाले पशुओ की संख्‍या पांच से बढ़ाकर 10 करने का ऐलान.
सिरसा और भिवनी में इंटीग्रेटेड एक्‍वा पार्क.
हिसार में अमरूद और सिरसा में किन्‍नू के लिए प्रोसेसिंग प्‍लांट्स.
प्रदेश में 2025-26 में 750 हरित स्‍टोर खोले जाएंगे.

Published: 17 Mar, 2025 | 06:13 PM