आज लोकसभा में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के कल्याण के लिए मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. जिसमें उन्होंने बताया कि भाजपा और एनडीए सरकार हमेशा किसानों के भले के लिए काम करती रही है. उनका कहना था कि इस सरकार का डीएनए ही किसानों के कल्याण में समाहित है. यानी, इन सरकारों का हमेशा से यही मकसद रहा है कि किसानों को हर मुश्किल में मदद दी जाए.
जब भी किसानों के सामने कोई समस्या आई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुरंत कदम उठाकर उसे हल किया. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं, जिससे किसानों को सीधे फायदा हुआ है.
मोदी सरकार की सराहना
शिवराज सिंह चौहान ने यह भी बताया कि पीएम मोदी ने हमेशा सही समय पर निर्णय लिया और किसानों के लिए कई योजनाएं शुरू कीं. जैसे कि पिछले बजट में मोदी सरकार ने खेती में आने वाली समस्याओं को हल करने के लिए 1 लाख 37 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रावधान किया है. ये रकम यूपीए सरकार के समय से काफी ज्यादा है, जो किसानों के लिए एक बड़ा कदम है.
आर्थिक मदद की योजनाएं
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एनडीए सरकार ने छोटे और सीमांत किसानों के लिए कई ऋण योजनाएं बनाई हैं. पहले किसानों को कर्ज के लिए साहूकारों के पास जाना पड़ता था, लेकिन अब मोदी सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की संख्या बढ़ाकर 75% से ज्यादा छोटे किसानों को कर्ज दिया है. साथ ही ब्याज दरों में भी राहत दी गई है, जिससे किसानों को कर्ज लेना आसान हो गया है.
कृषि क्षेत्र में विकास का रोडमैप
मोदी सरकार ने कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं, जिससे किसानों को अच्छा फायदा हो रहा है. जैसे कि जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से बचने के लिए 109 उच्च गुणवत्ता वाले बीजों का चयन किया गया है. इसके अलावा, कृषि में आधुनिकता लाने के लिए सरकार ने यांत्रिकीकरण और बाजार से जुड़ने के लिए कई कदम उठाए हैं.
कृषि लोन में इजाफा
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि कृषि ऋण (लोन) में भारी वृद्धि हुई है. 2013-14 में जहां कृषि ऋण 4 लाख करोड़ रुपये था, वहीं अब यह 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. इसके अलावा, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऋण सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक कर दी गई है, जिससे किसानों को कम ब्याज दर पर कर्ज मिल रहा है.
उर्वरक की कीमतों पर नियंत्रण
लोकसभा में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार किसानों को उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कर रही है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में उर्वरक की कीमतें बढ़ रही हैं. उन्होंने बताया कि इस साल उर्वरक सब्सिडी पर 1 लाख 77 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. किसानों को यूरिया 266 रुपये 50 पैसे प्रति बैग उपलब्ध कराया जा रहा है, जबकि पहले यह कीमत काफी ज्यादा थी.
यूरिया की कीमतों में राहत
चौहान ने बताया कि मोदी सरकार ने किसानों के हित में यूरिया की कीमतों को स्थिर रखा है. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि यूपीए सरकार के समय यूरिया की कीमतें लगातार बढ़ती रही थीं, लेकिन मोदी सरकार ने इसे 1350 रुपये प्रति बैग पर तय किया है और इसमें एक पैसा भी बढ़ोतरी नहीं की जाएगी.
कृषि क्षेत्र में नवाचार और योजना
कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं. जैसे कि “प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना” के तहत किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधाएं मिल रही हैं, जिससे उनकी उपज में काफी बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही, फसल बीमा योजना के तहत किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान का मुआवजा भी मिल रहा है, जिससे वे सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
तो इस तरह से, शिवराज सिंह चौहान ने मोदी सरकार की किसानों के प्रति प्रतिबद्धता को लेकर यह साफ किया कि भाजपा और एनडीए सरकार हमेशा किसानों के भले के लिए काम करती रहेगी.