किसानों को खेती करने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें किसानों को तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं. तकनीक की मदद से खेती करना किसानों के लिए भी आसान हो जाता है. इसके लिए सरकार की ओर से भी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. ऐसी ही एक योजना बिहार सरकार चला रही है. दरअसल, बिहार सरकार उच्च तकनीक बागवानी योजना के तहत शेड नेट (Shade Net House Farming Subsidy Scheme) पर सब्सिडी दे रही है. जिसमें खेतों में शेड नेट लगाने पर आधा पैसा किसान देंगे वहीं आधा पैसा सरकार देगी. सरकार की इस मदद से न केवल किसानों की फसलों का अच्छा उत्पादन हो सकेगा बल्कि किसानों की आय भी बढ़ेगी.
शेड नेट पर कितनी मिलेगी सब्सिडी
बिहार कृषि विभाग की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार, उच्च तकनीक बागवानी योजना के अंतर्गत शेड नेट की मदद से फसलों की खेती करने के लिए सरकार 50 फीसदी की सब्सिडी दे रही है. इसमें किसानों को शेड नेट लगाने के लिए प्रति वर्ग मीटर की इकाई लागत 710 रुपये पर 50 फीसदी यानी 355 रुपये दिया जाएगा. साथ ही सरकार इस शेड नेट में जरबेरा, गुलाब, और उच्च मूल्य वाली सब्जी की खेती करने पर भी 50 की सब्सिडी देगी.
शेडनेट हाउस स्थापित करने हेतु 50% का अनुदान – कम लागत में अधिक उत्पादन, किसानों के सपनों को दे नई उड़ान! 🌱
अभी आवेदन करें https://t.co/h49nJmUeil@mangalpandeybjp @SanjayAgarw_IAS @abhitwittt @BametiBihar @AgriGoI @Agribih#Bihar #Agriculture #farmers #horticulture… pic.twitter.com/sc53KNZqCS— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) January 23, 2025
क्या हैं शेड नेट के फायदे
शेड नेट का इस्तेमाल फल, फूल, सब्जी समेत अलग-अलग बागवानी फसलों की खेती और नर्सरी लगाने के लिए किया जा सकता है. शेड नेट बैमौसम बारिश और पौधों में लगने वाले कीटों से पौधों और फसलों का बचाव करता है.किसान अगर इसमें सब्जियां उगाते हैं तो उन्हें सब्जियां उगाने में बहुत कम समय लगेगा और खर्चा भी कम आएगा. साथ ही कीटनाशक का भी खर्चा बच जाता है.
योजना के लिए ऐसे करें आवेदन
- किसानों को सबसे पहले बागवानी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- साइट पर दिए गए उच्च तकनीक बागवानी योजना के लिए आवेदन का ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर आपके सामने कुछ नियम और शर्तें आएंगी.
- इन नियम और शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़कर जानकारी से सहमत वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जरूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर दें.
- सभी जानकारी भरने के बाद मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को भी अपलोड कर दें.
- अंत में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें, ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा.
यहां कर सकते हैं संपर्क
योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारी जुटा सकते हैं. किसान चाहें तो ज्यादा जानकारी के लिए जानकारी के लिए किसान अपने जिले के उद्यान विभाग के सहायक निदेशक से भी संपर्क कर सकते हैं.