चीन में अब पारंपरिक तरीके से गेहूं की कटाई का दौर धीरे-धीरे खत्म हो रहा है और इसकी जगह डिजिटल तकनीक ले रही है. हेनान जिले के किसान अब बड़ी कंबाइन हार्वेस्टर को मोबाइल फोन से ऑपरेट कर रहे हैं, जिससे कटाई का काम पहले से कहीं ज्यादा आसान और सटीक हो गया है.
हेनान के किसान अब खेत में मशीन चलाने की बजाय अपने मोबाइल से उसे नियंत्रित करते हैं. वह मोबाइल ऐप के जरिए हार्वेस्टर को चालू करते हैं और कुछ ही घंटों में गेहूं की कटाई पूरी हो जाती है. कटाई पूरी होने के बाद, ऐप स्क्रीन पर “फिनिश” बटन दिखाता है, जिससे पता चलता है कि कितने क्षेत्र में गेहूं कट चुका है.
हेनान के कई किसान अब इस स्मार्ट कृषि तकनीक को अपना रहे हैं. मशीनीकरण के बाद, यह डिजिटल क्रांति कृषि क्षेत्र को और ऊंचाइयों पर ले जा रही है.
कैसे काम करता है यह डिजिटल सिस्टम?
जिस मोबाइल ऐप का उपयोग किसान कर रहे हैं, उसे हेनान प्रांतीय कृषि मशीनरी और फार्मलैंड विकास केंद्र तथा राष्ट्रीय कृषि मशीनरी नवाचार और निर्माण संस्थान (CHIAIC) ने मिलकर विकसित किया है. यह हेनान कृषि मशीनरी क्लाउड प्लेटफॉर्म का मोबाइल संस्करण है.
इस ऐप में कई और उपयोगी फीचर्स भी हैं. अगर किसी किसान के पास खुद का हार्वेस्टर नहीं है, तो वह ऐप की मदद से आसपास उपलब्ध हार्वेस्टर की जानकारी प्राप्त कर सकता है और ड्राइवर से सीधे संपर्क कर सकता है.
डिजिटल नवाचार से खेती में बड़ा बदलाव
चीन में डिजिटल तकनीक के जरिए कृषि क्षेत्र में तेजी से बदलाव हो रहे हैं. स्मार्ट खेती के कारण किसानों की मेहनत कम हो रही है और काम ज्यादा कुशल तरीके से हो रहा है. यह तकनीकी क्रांति खेती की प्रक्रिया को न केवल तेज बना रही है बल्कि उत्पादन को भी बढ़ा रही है.