इजरायल की नई तकनीक: खतरनाक केमिकल वाली सिंचाई से जमीन में नहीं होगा प्रदूषण

दुनिया में बढ़ती फूड डिमांड के कारण फसलों में कीटनाशकों का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है.

Agra | Published: 10 Mar, 2025 | 09:16 AM

दुनिया में बढ़ती खाद्य मांग के कारण किसान फसलों में कीटनाशकों का अधिक उपयोग कर रहे हैं. हालांकि, इसका एक बड़ा नुकसान यह है कि कई कीटनाशक मिट्टी में लंबे समय तक बने रहते हैं और भूजल को प्रदूषित कर सकते हैं. इस समस्या के समाधान के लिए इजराइली कंपनी Catalyst AgTech ने एक नई तकनीक विकसित की है.

नई तकनीक कैसे काम करती है?

Catalyst AgTech ने Weizmann Institute के साथ मिलकर एक ऐसी तकनीक तैयार की है, जो कीटनाशकों को सुरक्षित रूप में बदलने में मदद करती है. यह तकनीक एक विशेष योजक (Additive) का उपयोग करती है, जो मिट्टी में पहुंचने से पहले ही कीटनाशकों को हानिरहित पदार्थों में बदल देती है. इससे ये रसायन भूजल को प्रदूषित नहीं कर पाते.

तकनीक का विकास और प्रक्रिया

इस तकनीक को Weizmann Institute के वैज्ञानिक प्रोफेसर ब्रायन बर्कोविक और डॉ. यिशाई ड्रोर ने विकसित किया है. इसका उद्देश्य विषैले कीटनाशकों को भूजल में रिसने से रोकना और पर्यावरण को सुरक्षित रखना है.

तकनीक में पॉर्फिरीन और विटामिन B12 जैसे तत्वों का उपयोग किया जाता है, जो उत्प्रेरक (Catalyst) के रूप में काम करते हैं. ये पदार्थ कीटनाशकों को तोड़कर उन्हें निष्क्रिय कर देते हैं. यह रासायनिक प्रक्रिया मिट्टी की गहरी परत में होती है, जहां ऑक्सीजन नहीं होती और पौधों की जड़ों के नीचे स्थित होती है.

व्यावसायिक संभावनाएं और समझौता

Yeda कंपनी, जो Weizmann Institute की अनुसंधान एवं विकास (R&D) इकाई है, ने हाल ही में Catalyst AgTech के साथ एक व्यावसायिक समझौता किया है. इस समझौते के तहत, Catalyst AgTech को इस तकनीक को विकसित करने और बाजार में लाने का विशेष लाइसेंस मिला है. यह तकनीक यूरोप और अमेरिका में पेटेंट कराई गई है.

Catalyst AgTech के सीईओ शलोम नाचशोन का कहना है कि यह एक क्रांतिकारी तकनीक है, जिसका पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. उनका मानना है कि यह तकनीक जल्दी ही बड़े बाजारों में पहुंच सकती है और पर्यावरणीय प्रदूषण को कम करने में मददगार होगी.

भविष्य की योजना

अब तक इस तकनीक का परीक्षण प्रयोगशाला में सफलतापूर्वक किया गया है. अब इसे खेतों में आजमाया जाएगा ताकि यह पता चल सके कि अलग-अलग कीटनाशकों और उत्प्रेरकों का सही संयोजन क्या होना चाहिए. इसके अलावा, Catalyst AgTech को वैश्विक निवेशकों से जोड़ने और इस तकनीक को बड़े पैमाने पर उपयोग में लाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.