जब हम भारत में अनानास खरीदते हैं, तो इसकी कीमत आमतौर पर ₹100 से ₹150 रुपये के बीच होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा अनानास भी है जिसकी कीमत ₹1 लाख से ₹10 लाख तक है? इस अनोखे अनानास को “हेलिगन अनानास” (Heligan Pineapple) कहा जाता है, जिसका नाम इंग्लैंड के कॉर्नवॉल में स्थित ‘द लॉस्ट गार्डन्स ऑफ हेलिगन’ के नाम पर रखा गया है. आइए जानते हैं कि क्यों इसकी फसल दुनिया में सबसे कम होती है?
कैसे हुई शुरुआत?
इस अनानास को पहली बार 1819 में ब्रिटेन में उगाने की कोशिश की गई थी. लेकिन ब्रिटेन की जलवायु अनानास की खेती के लिए उपयुक्त नहीं थी, हालांकि 15 वैज्ञानिकों की एक टीम ने सालों की मेहनत से इसे तैयार कर लिया.
इसके लिए उन्होंने लकड़ी के गड्ढे तैयार किए और उसमें ताजा जैविक खाद डाली. इसके साथ ही एक हीटर भी लगाया गया, ताकि अनानास की सही तापमान में बढ़ सके. इस मेहनत और नई तकनीक के कारण हेलिगन अनानास की खेती संभव हो सकी.
कितनी है कीमत?
इस दुर्लभ अनानास को उगाने में कड़ी मेहनत और संसाधन लगते हैं. साथ ही इसे उगाने में लगभग दो साल तक का समय लगता है. जिसके कारण एक अनानास की कीमत लगभग £1,000 (₹1 लाख से अधिक) होती है.
₹10 लाख तक नीलामी
17वीं और 18वीं सदी में इस अनानास को शाही फल माना जाता था. इसे केवल सबसे अमीर और प्रभावशाली लोग ही इसे खा सकते थे. दुर्लभ और प्रीमियम अनानास होने की वजह से आज भी इसकी नीलामी की जाती है, जिससे यह ₹10 लाख रुपये तक की कीमत में बिकता है.