यूरिया गोल्ड के इस्तेमाल से कैसे दोगुनी होगी फसल? जानिए पूरी जानकारी

यूरिया गोल्ड का खेतों में इस्तेमाल करने से मिट्टी में सल्फर की कमी दूर होती है.

Noida | Published: 22 Mar, 2025 | 05:36 PM

यूरिया गोल्ड को हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में लॉन्च किया था. यह एक विशेष प्रकार का यूरिया है, जिसे सल्फर यूरिया के नाम से भी जाना जाता है. यूरिया गोल्ड के इस्तेमाल से किसानों को न केवल फसल उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी, बल्कि इससे खेती की लागत भी कम होगी. अगर आप भी अपने खेतों में पैदावार बढ़ाने के लिए यूरिया गोल्ड का इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं, तो इससे जुड़ी हर जरूरी जानकारी यहां जानें.

यूरिया गोल्ड के फायदे

1. सल्फर की कमी को दूर करता है: यूरिया गोल्ड का खेतों में इस्तेमाल करने से मिट्टी में सल्फर की कमी दूर होती है, जिससे कम उपजाऊ जमीन पर भी बेहतर खेती करना संभव हो पाता है.

2. पैदावार में वृद्धि: यह नाइट्रोजन यूज एफिशिएंसी को बढ़ाकर फसलों की पैदावार में मदद करता है. इससे किसानों को कम खाद की खपत में अधिक उत्पादन मिलता है.

3. लंबे समय तक असरदार: यूरिया गोल्ड नाइट्रोजन को धीरे-धीरे रिलीज करता है, जिससे इसकी प्रभावशीलता लंबे समय तक बनी रहती है. इसमें ह्यूमिक एसिड मिलाने से इसका असर और भी बढ़ जाता है.

4. किफायती और प्रभावी: रिपोर्ट्स के अनुसार, 15 किलो यूरिया गोल्ड, 20 किलो पारंपरिक यूरिया के बराबर होता है. इससे किसानों को खाद पर होने वाले खर्च में भी कमी आएगी.

5. सरकार दे रही सब्सिडी: केंद्र सरकार यूरिया गोल्ड के मूल्य निर्धारण और सब्सिडी पर काम कर रही है. वर्तमान में, एक बोरी पारंपरिक यूरिया पर ₹2000 की सब्सिडी मिलती है, जिससे किसानों को मात्र ₹250 में एक बैग मिलता है. यूरिया गोल्ड पर भी इसी तरह की सब्सिडी दी जा रही है.