पशु के व्यवहार और ऊर्जा का स्तर उनके स्वास्थ्य का सबसे पहला और स्पष्ट संकेत होता है. चुस्त और सक्रिय पशु स्वस्थ माने जाते हैं.

PC: Canva

खरीदने से पहले पशु को थोड़ा चारा दें और उसकी जुगाली पर ध्यान दें. स्वस्थ पशु जुगाली करता है, मतलब पाचन तंत्र सही है.

पशु की गर्दन या पीठ को सहलाएं, अगर वह सिर ऊपर करता है तो यह उसके चंचल और तंदुरुस्त होने का संकेत है.

पशु के चमकदार और साफ बाल दर्शाते हैं कि पशु का पोषण सही है और वह किसी बीमारी से ग्रसित नहीं है.

पशु की आंखों पर ध्यान दें. लाल आंखें, पानी आना या तेज सांसें किसी संक्रमण या बीमारी का संकेत हो सकती हैं.

खरीदने से पहले पशु को खुद दुह कर देखें, क्योंकि कुछ पशु दुहते समय लात मारते हैं या चिड़चिड़े हो जाते हैं. 

पशु का वजन ध्यान से देखें. हेल्दी वजन वाले पशु आमतौर पर अधिक दूध देने में सक्षम होते हैं और बीमारियों से भी कम प्रभावित होते हैं.

आंखों में पपड़ी, लालिमा या पानी का बहाव दिखे तो ऐसे पशु से दूर रहें, ये बीमारी के साफ संकेत हैं. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: पशुओं में दूध उत्पादन हो गया है कम, करें इस 1 चीज का इस्तेमाल