PC: Canva
अच्छी दूध उत्पादन क्षमता वाले पशु की हड्डियां हल्की लेकिन काफी मजबूत होती हैं, जो उसे सहारा देती हैं.
ध्यान दें कि, पशु के चारों थन मध्यम आकार के, बराबर संतुलित और लटकते हुए होने चाहिए, जिससे दूध निकालना आसान हो.
दुधारू पशु के पेट के निचले हिस्से में मोटी, उभरी और घुमावदार नसें दिखाई देती हैं जो अधिक दूध देने का संकेत हैं.
अच्छा दुधारू पशु आमतौर पर शांत स्वभाव का होता है. इस वजह से उसका पालन-पोषण भी काफी आसान हो जाता है.
इसके साथ ही जो पशु नियमित रूप से चारा अच्छी तरह खाता है, वह आमतौर पर ज्यादा मात्रा में दूध देता है.
इसके अलावा जो पशु नियमित रूप से गर्भधारण करता है, वह भी लंबे समय तक दूध देने की क्षमता बनाए रखता है.
एक अच्छे दुधारू पशु का पेट अच्छी तरह से विकसित और थन उसके अनुपात में बड़े और फूले होते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.